बिजली मेंटेनेंस कार्य में लगे जूनियर इंजीनियर पॉजिटिव, संपर्क में आए 9 लोग होम क्वारेंटाइन

मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के सिटी डिविजन की मेंटेनेंस शाखा जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इधर सिटी डिविजन का मैदानी व कार्यालयीन अमला सकते में है। सभी एक-दूसरे के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं, पूछताछ कर रहे हैं। जेई फिलहाल बीएमसी के काेविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
अन्य लोग पाॅजिटिव आए तो गड़बड़ा सकती है सप्लाई : जेई के क्लोज काॅन्टेक्ट में 9 कर्मचारी-अधिकारी थे। चिंता ये सता रही है कि मेंटेनेंस अमले में से अगर और लोग पॉजिटिव निकले तो सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। बिजली कंपनी में मेंटेनेंस का काम आउटसोर्स व्यवस्था पर चल रहा है। उनकी माॅनीटरिंग कंपनी का नियमित व संविदा स्टाफ करता है।

कैटरिंग कर्मचारी और किसान समेत 13 नए पॉजिटिव मिले

जिले में गुरुवार को 13 नए पॉजिटिव मिले। बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 7 और इंदौर की निजी लैब से 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। मरीजों की सूची में रजौआ गांव निवासी 29 वर्षीय युवक का नाम भी शामिल है। जो रायपुर में कैटरिंग का काम करता था और 28 जुलाई को गांव वापस आया है। मकरोनिया निवासी 55 वर्षीय किसान, तिलकगंज निवासी 55 वर्षीय महिला, वर्धमान कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवक, राहतगढ़ निवासी 31 वर्षीय युवक, संत रविदास वार्ड निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, मकरोनिया निवासी 32 वर्षीय युवक आदि संक्रमित मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XDxLMl

Share this

0 Comment to "बिजली मेंटेनेंस कार्य में लगे जूनियर इंजीनियर पॉजिटिव, संपर्क में आए 9 लोग होम क्वारेंटाइन"

Post a Comment