आसपास के गांवों से हरी सब्जी की आवक बंद इस कारण ठेलों पर दोगुने तक बढ़ गए दाम

पिछले एक सप्ताह में सब्जी के दाम तेजी से बढ़े हैं। लक्ष्मीगंज स्थित थोक सब्जी मंडी से लेकर ठेले वालों के जरिए आम लोगों के घरों तक पहुंचने तक सब्जी लोगों को अधिक रेट पर मिल रही है। कोई भी सब्जी अब 30 रुपए किलो से नीचे नहीं है। जो हरी सब्जियां 5 रुपए से लेकर 15 रुपए किलो तक मिल रही थी, वह सब्जियां भी अब 30 से 40 रुपए किलो में बिक रहीं हैं।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ग्वालियर के आसपास के गांवाें से हरी सब्जी की आवक बंद हो गई है। दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाली सब्जी बारिश की वजह से देरी से पहुंच रही है। इस कारण काफी सब्जी खराब हो रही है। इससे मंडी में सब्जी के दाम दाेगुने हाे गए हैं। सब्जी विक्रेता संघ के सचिव राजेंद्र गुप्ता के मुताबिक, अगले डेढ़ महीने लोगों को सब्जियां महंगे दामों पर खरीदनी पड़ेंगी। जैसे ही लोकल की सब्जी की आवक बढ़ेगी, दामों में कमी आएगी। लक्ष्मीगंज मंडी में राेज औसतन 2500 क्विंटल सब्जी की अावक हाेती है। जिले के भदराैली, जलालपुर, जमाहर और बरई आदि गांवाें से सब्जी आना बंद है। इस कारण राजस्थान, इंदाैर और देवास सहित दूसरे क्षेत्राें व जिलाें से सब्जी मंगाई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34kfF6a
0 Comment to "आसपास के गांवों से हरी सब्जी की आवक बंद इस कारण ठेलों पर दोगुने तक बढ़ गए दाम"
Post a Comment