माता-पिता, गुरु का सम्मान करते हैं, उसी तरह पौधों का भी संरक्षण करें

कोई भी धर्म ऐसा नहीं, जिसमें प्रकृति और पर्यावरण के अंग, आधार समझे जाने वाले तत्वों-वायु , जल, पादक , वृक्ष , पर्वत , नदी , आकाश , धरती और यहां तक की हिंसक वन्य जीवों के रक्षण-संरक्षण के महत्व को रेखांकित न किया गया हो।
यह बात श्री गुरुतेग बहादुर अकेडमी बरबड़ रोड पर “प्रकृति वंदन” के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधेरोपण के समय स्कूल समिति के पदाधिकारियों ने कही। उन्होंने कहा गुरु, पिता और माता की उदात्त महिमा है। पेड़-पौधों का सम्मान तथा संरक्षण भी आप सभी को वैसे ही करना चाहिए जैसे मां , बाप और गुरु का।
समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष हरजीत चावला, सदस्य सुरेंद्र सिंह भामरा, सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरु दत्ता आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G4iv50

Share this

0 Comment to "माता-पिता, गुरु का सम्मान करते हैं, उसी तरह पौधों का भी संरक्षण करें"

Post a Comment