ठाकुर ने मकान पर कब्जे की एसपी से शिकायत की, आंजना बोले- धोखे से रजिस्ट्री, रुपए कैसे दिए यह बताए

बसंत विहार स्थित मकान पर रवींद्र सिंह ठाकुर निवासी सीहोर ने कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए राजेश आंजना निवासी चंदूखेड़ी के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में शिकायत की है। मंगलवार को ठाकुर ने एसपी कार्यालय में डीएसपी अरविंद तिवारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस से कहा कि उसके सूने मकान पर आंजना ने कब्जा कर लिया है। इधर आंजना ने पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मकान उसका है और रजिस्ट्री धोखे से की गई। आंजना ने पुलिस को अपनी ओर से दिए बयान में यह भी बताया कि उक्त मकान उसकी पैतृक प्राॅपर्टी है और उसके पिता से रवींद्रसिंह ने सौदा किया था और धोखे में रखकर रजिस्ट्री करवा ली लेकिन रुपए नहीं दिए। रवींद्रसिंह यह साबित करे कि उसने रजिस्ट्री के समय रुपए नकद अथवा चेक से किस तरह अदा किए थे तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। पूर्व में कई बार इस संदर्भ में नानाखेड़ा थाने को शिकायत कर अवगत भी कराया जा चुका है और कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। आंजना ने कहा कि धोखाधड़ी तो रवींद्र व उसके परिवार ने उसके साथ की है। नानाखेड़ा थाना एसआई तरूण कुरील ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सारे दस्तावेज चैक करने के बाद नतीजे पर पहुंचेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31h5AUw

Share this

0 Comment to "ठाकुर ने मकान पर कब्जे की एसपी से शिकायत की, आंजना बोले- धोखे से रजिस्ट्री, रुपए कैसे दिए यह बताए"

Post a Comment