श्रीकृष्ण जन्म का मना उत्सव, मंदिरों, घरों में की पूजा

शहर सहित जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया| श्रीनाथ जी का मंदिर, छोटा श्रीनाथ मंदिर राजमहल, राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मीकांत मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मनकामेश्वर अंजनी लाल धाम मंदिर इंगले कॉलोनी, लक्ष्मीकांत मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर भगवान के अभिषेक और अनुष्ठान हुए। रात 12:00 बजे महाआरती की गई। पारायण चौक मंदिर परिसर के राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई। इसमें गिरिराज पर्वत की झांकी सजाई गई। इस बार कोरोना काल के चलते शहर में बड़े और सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Celebration of Sri Krishna birth, worship in temples, homes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DPGqV3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "श्रीकृष्ण जन्म का मना उत्सव, मंदिरों, घरों में की पूजा"

Post a Comment