सीलबंद जांच रिपोर्ट पर एसआईटी चीफ से आज हाई कोर्ट पूछ सकता है सवाल-जवाब

हनी ट्रैप मामले में गुरुवार को फिर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। एसआईटी चीफ ने पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट को सीलबंद जांच रिपोर्ट पेश कर दी थी। इस रिपोर्ट को देखने के बाद हाई कोर्ट एसआईटी से सवाल-जवाब कर सकता है। एसआईटी द्वारा जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसमें 40 से ज्यादा अधिकारियों के नाम आने की बात सामने आई है। एसआईटी द्वारा जो चालान पेश किया गया है, उसकी भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी।
कोर्ट में पिछले दिनों अधिवक्ता निधि बोहरा ने एक अर्जी दायर कर केस सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की थी। एसआईटी द्वारा ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था। इस पर हाई कोर्ट ने एसआईटी चीफ को अब तक हुई जांच और सामने आए नामों का खुलासा करने को कहा था। 6 अगस्त को एसआईटी चीफ ने रिपोर्ट पेश कर दी।

सीबीआई जांच की पहली अर्जी पर भी सुनवाई
अधिवक्ता धर्मेंद्र चेलावत ने भी सीबीआई जांच को लेकर अर्जी दायर की थी। इस पर भी गुरुवार को सुनवाई होगी।हाई कोर्ट में एसआईटी ने दूसरी दफा स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। दोनों ही बार कोर्ट को सख्ती दिखाना पड़ी। फटकार लगाई तब कोर्ट को बताया जांच कहां तक पहुंची। कितने नाम सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
High court may ask SIT chief today on sealed investigation report


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30R0MpK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सीलबंद जांच रिपोर्ट पर एसआईटी चीफ से आज हाई कोर्ट पूछ सकता है सवाल-जवाब"

Post a Comment