खरीफ फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक होंगे नए रजिस्ट्रेशन

खरीफ फसल धान, ज्वार व बाजरा के लिए समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी के लिए नए रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर तक किए जाएंगे। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
विगत खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, ऐसे किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020 - 21 में रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।


रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए 15 केंद्र : जिले में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 केंद्र बनाए हैं। इनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बैतूल, पापुलर विपणन संस्था बैतूल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, रानीपुर, सारनी, पाढर, रतनपुर, चिल्लौर, दुनावा, सेवा सहकारी संस्था चोपना, मुलताई, महतपुर एवं पूर्णा विपणन संस्था भैंसदेही को रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाया है।


एक से अधिक जगह पर भूमि होने पर एक केंद्र में होगा रजिस्ट्रेशन : किसान की एक से अधिक स्थान पर भूमि होने पर भी रजिस्ट्रेशन केवल एक ही केन्द्र पर किया जा सकेगा। एक से अधिक उपज होने पर किसान ध्यान से खसरेवार उपज का रजिस्ट्रेशन कराएं। किसान का भू-अभिलेख में दर्ज रकबा ही रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य होगा। बोई गई फसल का सत्यापन गिरदावरी की जानकारी से किया जाएगा।

किसानों के लिए अपनी बोई गई फसल की जानकारी संबंधित पटवारी व तहसील कार्यालय से अवलोकन कर आवश्यक होने पर अपनी दावा-आपत्ति निर्धारित समयावधि में तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kwRiXP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खरीफ फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक होंगे नए रजिस्ट्रेशन"

Post a Comment