बंगाल की खाड़ी में अब नया सिस्टम 20 सितंबर से बनेगा

बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम अब 20 सितंबर काे बनेगा। इससे हल्की बारिश जिले में हाेने के अासार हैं। इसके पहले तेज बारिश हाेने की उम्मीद नहीं है। अभी गरज चमक के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हाे सकती है। जिले में अभी तक 50 इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस समय तक 64 इंच बारिश हुई थी। यानी 14 इंच बारिश भी कम है। बारिश अभी 15 दिन और रहेगी। बुधवार की रात काे अचानक माैसम बदला। कहीं कहीं बिजली चमकी और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हुई।
माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार अब बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम ज्यादा नहीं बन रहे हैं। अभी गरज-चमक का माैसम रहेगा। नया सिस्टम जाे बनेगा उससे भी हल्की बारिश की उम्मीद है। संभव हाे कि जाे सिस्टम बन रहा है वह इस सत्र का आखिर सिस्टम हाेगा। इसलिए अब ज्यादा बारिश नहीं बची है। हालांकि 30 सितंबर तक बारिश का माैसम माना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New system will now be built in Bay of Bengal from September 20


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c8ioBj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बंगाल की खाड़ी में अब नया सिस्टम 20 सितंबर से बनेगा"

Post a Comment