बारिश की कमी से गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सितंबर में पांच साल बाद पारा 38 डिग्री पर; सितंबर में नहींं हो रही बारिश, 7 दिन में पारा 6 डिग्री चढ़ा

इस साल कम बारिश ने न सिर्फ किसानों की मुसीबत बढ़ाई है बल्कि गर्मी व उमस भी बढ़ा दी है। सितंबर माह में जिले में बारिश के न होने के कारण अब उमस के साथ तेज धूप के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में जिले में गर्मी ने बीते पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सितंबर में पांच साल बाद मई-जून की तरह गर्मी पड़ रही है। इसके पहले सितंबर माह में 2014 में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा था। जिले में भीषण गर्मी रिकॉर्ड कायम कर रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। इस बार तापमान ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते पांच सालों में 18 सितंबर तक की स्थिति में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक नहींं गया है।

इस बार अधिकतम तापमान 18 सितंबर को ही 38 डिग्री पर पहुंच गया है। वर्ष 2014 में अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंचा था। शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप व उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। गर्मी के चलते सड़कें भी सूनी रहीं और लोग बाजारों में भी कम ही संख्या में निकले। यहां सितंबर माह में मई-जून की तरह भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। गर्मी यहां सिर्फ लोगों को ही नहीं सता रही बल्कि किसानों को भी परेशान कर रही है क्योंकि बारिश की कमी से पहले ही किसान सिंचाई को लेकर परेशान हैं और धान, ज्वार-बाजरा की फसल को बचाने में लगे हैं लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते खेत सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। इससे किसानों को फसल उत्पादन में घाटा होगा।

डॉक्टर की सलाह: बाहर के पेय पदार्थ व खाना न खाएं
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल ने बताया कि वर्तमान में मौसम की परिस्थिति बिल्कुल उलट है। इससे सेहत पर असर पड़ रहा है। इसमें फीवर व बदन दर्द की शिकायतें बढ़ जाती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे बाहर का तला-भुना खाने से बचें। पेय पदार्थ घर में बनाकर ताजा पिएं, बाहर से खरीदें पेय पदार्थों का सेवन कम से कम करें।
गर्मी व उमस के चलते अस्पताल में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या
गर्मी व उमस के चलते शरीर में पानी की कमी होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच में पेटदर्द, बदनदर्द और बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है। ऐसे में निजी क्लीनिकों से लेकर अस्पताल में मरीज पहुंचने लगे हैं। इन मरीजों को डॉक्टर अधिक से अधिक पानी पीने और ताजा भोजन करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही रात में कम डाइट लेने को भी कहा है।

इधर... गिरधरपुर में एक घंटे तक तेज बारिश, शाम को मौसम में ठंडक
जंगल क्षेत्र से सटे गिरधरपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई। यह बारिश करीब एक घंटे तक चली। इसके चलते गर्मी का प्रकोप कम हुआ और गिरधरपुर क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिली। यहां गिरधरपुर के साथ-साथ जंगल क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम को आसमान में बादल छा गए और मौसम में ठंडक घुल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भीषण गर्मी के बीच सूना पड़ा शिवपुरी रोड।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZOazfg

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बारिश की कमी से गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सितंबर में पांच साल बाद पारा 38 डिग्री पर; सितंबर में नहींं हो रही बारिश, 7 दिन में पारा 6 डिग्री चढ़ा"

Post a Comment