दो साल से हो रही बारिश से भू - जल स्तर में सुधार तो फसलों के लिए भी मिलेगा भरपूर पानी

मानसून लगातार दाे साल से अच्छा रहा है। बारिश से जिले में अच्छा असर हाे रहा है। जिले की सामान्य बारिश 42 इंच है। बारिश से भू-जल स्तर सुधरा है ताे फसलाें के लिए भी पानी बांधाें में जमा हाे गया है। बांध के भर जाने से अगली फसलाें के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। मूंग की फसल के लिए भी इस बार गर्मी में फिर पानी मिलना तय है।जिले में दाे साल से अच्छी बारिश हाे रही है। माैसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनने वाले सिस्टम के असर के कारण संभाग में अच्छी बारिश हाे रही है।

जाे सिस्टम बने हैं वाे दक्षिण तरफ से हाेकर आगे बढ़े हैं। इस कारण क्षेत्र में पानी अच्छा गिरा है। शहर और आसपास के एरिया में हरियाली भी बहुत है। पहाड़ी इलाका भी है। इस कारण वहां बारिश ज्यादा हुई है। सिस्टम बने और उसकी दिशा पर बारिश तय हाेती है।कई बार खुले हैं गेट: बारिश के कारण पिछले साल सतपुड़ा बांध के गेट कई बार खुले थे, ताे इस बार डैम के गेट लगातार खुल रहे हैं। इसके कारण रानीपुर और आसपास के क्षेत्र से संपर्क बाधित हो जाता है। वहीं तवा डैम में भी इससे पानी पहुंच रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the ground water level improves due to rain for two years, there will also be plenty of water for crops.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FWim6

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दो साल से हो रही बारिश से भू - जल स्तर में सुधार तो फसलों के लिए भी मिलेगा भरपूर पानी"

Post a Comment