660 रुपय जमा करने पर 60 की उम्र में किसानों को सालाना पेंशन 36 हजार
अगर 18 साल का किसान 660 रुपए सालाना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में जमा करता है। ताे इस योजना में किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 36 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। पीएम किसान मानधन योजना में किसान जितनी रकम का योगदान करेगा केंद्र भी उतनी ही रकम देगा। ये रकम किसान की उम्र के हिसाब से 55 रुपए से लगाकर 200 रुपए माह तक होगी। 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। अगर आप इस योजना की पात्रता रखते हैं तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पीएम किसान मानधन पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है। जो भी योग्य किसान इस योजना में शामिल होना चाहते हैं वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर अपने नजदीकी सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सीएससी का संचालन करने वाले वीएलई किसानों की सभी जानकारी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण कराने वाले किसानों को सूचना मिल जाएगी और उनका पीएमकेएमवाई का पेंशन कार्ड यूनिक पेंशन अकाउंट नंबर के साथ जेनरेट हो जाएगा।
660 रुपए सालाना जमा करने वाले किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने होने पर 36 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 18 हजार रुपए की सालाना पेंशन मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3caIELH
0 Comment to "660 रुपय जमा करने पर 60 की उम्र में किसानों को सालाना पेंशन 36 हजार"
Post a Comment