जेएच कॉलेज परिसर में नीम, जामुन व पीपल के 50 पौधों का किया रोपण


जेएच कॉलेज में गुरुवार को 50 पौधों का रोपण किया। प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. हेमंत वर्मा, रासेयो के जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीपी साहू, डॉ. प्रतिभा चौरे ने कॉलेज परिसर में नीम, जामुन, पीपल, मुनगा, गुड़हल, अशोक, बदाम, कदम के 50 पौधे रोपे।
इस मौके पर डॉ. हेमंत वर्मा ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण कई उद्योग बंद हुए, इस कारण पृथ्वी का सुरक्षा कवच ओजोन परत में सुधार हुआ है। प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने कहा कि पौधा रोपण और उनकी देखभाल से ही पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है और पर्यावरण में सुधार ही हमारा भविष्य तय करेगा। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा कि कॉलेज में आज स्वच्छता अभियान के साथ पौधों का रोपण भी किया। डॉ. जीपी साहू ने बताया गुरुवार काे रासेयो की इकाई ने अपने-अपने ग्रामों में भी पौधा रोपण किया है।

प्रो. मनोज घोरसे, प्रतिभा चौरे ने भी पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। सफाई अभियान एवं पाैधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी की लेफ्टीनेंट डॉ. कमलेश अहिरवार, दलनायक संजय उइके, उपदलनायक महिला इकाई अंजलि सोनारे, श्वेता सोनारे, शांतिलाल मौसकर, योगेश्वर पहाड़े, हिमांशु पाटिल, संगम नवड़े का सराहनीय योगदान रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Planting of 50 plants of neem, berries and peepal in JH college campus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hIT7Pv

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जेएच कॉलेज परिसर में नीम, जामुन व पीपल के 50 पौधों का किया रोपण"

Post a Comment