हमीदिया में आज से 50 बेड का आईसीयू हो जाएगा शुरू

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हमीदिया अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या में इजाफा किया गया है। सोमवार से यहां 50 बेड का नया आईसीयू वार्ड की शुरुआत की जा रही है। उक्त वार्ड को तैयार करने का काम करीब 20 दिन से चल रहा था। कोविड टू में तैयार किए गए इस वार्ड पर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बताया कि अब हमीदिया में आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 90 हो जाएगी।

अभी आईसीयू बेड की संख्या कम होने के कारण कई बार गंभीर कोरोना मरीज बेड खाली नहीं होने के कारण भर्ती नहीं हो पाते थे। यही नहीं, सस्पेक्टेड वार्ड में रखे गए गंभीर मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी बेड की कमी के चलते उन्हें तीन से चार दिन तक सस्पेक्टेड वार्ड में ही रखकर इलाज करना पड़ता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33O5C7g

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "हमीदिया में आज से 50 बेड का आईसीयू हो जाएगा शुरू"

Post a Comment