तेज बारिश के बाद माेहनपुरा के 8, कुंडालिया डैम के 4 गेट खाेले, सोयाबीन की फसल खराब

बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश से देर शाम तक रुक-रुककर जारी रही। तेज बारिश के कारण मोहनपुरा डैम के 8 और कुंडालिया डैम के 4 गेट खोलने पड़े। वहीं इस बारिश से बची खुची सोयाबीन की फसल पूरी खराब हो गयी। किसानों के सामने अब दोहरा संकट खड़ा हो गया है। पहले सोयाबीन की फसल को रोग लगने और फिर बीमा की राशि नहीं मिलने के कारण किसान परेशान थे, अब बारिश ने पूरा गणित ही बिगाड़ दिया है।
दोपहर बाद अचानक मौसम बदला शहर सहित जिले के ज्यादातर हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान खेतों में सोयाबीन की कटी फसल भीग गई। किसानों के मुताबिक इससे दाना पूरा भीग गया है। इस कारण रोग लगने के बाद जो थोड़ी बहुत फसल बची थी, वह भी नष्ट हो गयी है। किसान संगठनों की मांग है कि अब शासन को 100 प्रतिशत मुआवजा देना चाहिए। इधर, देर शाम बारिश अधिक होने के बाद मोहनपुरा बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं, गेट खोलने के बाद नेवज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आसपास गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
एक दो दिन और हो सकती है बारिश: मौसम विभाग के आरएस गोयल के मुताबिक हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में परिवर्तन हुआ है, हालांकि यह जाते मानसून की बारिश है। एक दो दिन मौसम ऐसा रह सकता है।
जिले के इन हिस्सों में हुई बारिश, फसल खराब
जिले के राजगढ़ के अलावा ब्यावरा, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, कुरावर, पचोर, छापीहेड़ा, जीरापुर, करेडी, चाटूखेड़ा, पचोर, संडावता, सुल्तानिया, करनवास, खुजनेर, माचलपुर, लखनवास, पड़ाना सहित ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने से सोयाबीन की फसल खराब हो गयी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cquztp
0 Comment to "तेज बारिश के बाद माेहनपुरा के 8, कुंडालिया डैम के 4 गेट खाेले, सोयाबीन की फसल खराब"
Post a Comment