व्यापारी की बुजुर्ग मां की इंदाैर में काेराेना से माैत, 9 नए मिले पॉजिटिव

शहर के एक व्यापारी की 70 वर्षीय बुजुर्ग मां की इलाज के दाैरान इंदाैर में माैत हाे गई। जिले में काेराेना से मरने वालाें का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है। बुधवार काे जिले में 9 लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। 509 मरीज ठीक हाे चुके है। रिकवरी रेट 74.19 प्रतिशत है। 161 सक्रिय मरीज है।
सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि 54 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 9 लाेग पाॅजिटिव आए है। इसमें खिरकिया के वार्ड 8 की 34 वर्षीय महिला, हरदा के शकूर कॉलोनी का 53 वर्षीय पुरुष, वार्ड 17 की 25 वर्षीय महिला, बाहेती कॉलोनी की 33 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय युवक, वार्ड 4 का 42 वर्षीय पुरुष, बालागांव का 31 वर्षीय पुरुष, अबगांव कलां का 72 वर्षीय बुजुर्ग व टोला का 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। उन्हाेंने बताया कि अब तक कुल 12346 में से 12072 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 274 सैंपल की रिपोर्ट आना हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की 70 वर्षीय बुजुर्ग मां काे चार दिन पहले गंभीर हालत में काेविड सेंटर से इंदाैर रैफर किया था। उनकी इंदाैर में इलाज के दाैरान माैत हाे गई। हालांकि, सीएमएचओ डाॅ. नागवंशी ने कहा कि अभी बुजुर्ग महिला की माैत की काेई जानकारी उनके पास नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kiZESC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "व्यापारी की बुजुर्ग मां की इंदाैर में काेराेना से माैत, 9 नए मिले पॉजिटिव"

Post a Comment