रतलाम के बस मालिकों की अनूठी पहल, बस यात्रा में दिव्यांगों से नहीं ले रहे किराया

जहां पूरे प्रदेश में बसों में दिव्यांगों से 50 फीसदी किराया लिया जा रहा है। वहीं रतलाम के बस मालिकों ने अनूठी पहल की है। वे बस में सफर करने पर दिव्यांगों से किसी प्रकार का कोई किराया नहीं ले रहे हैं। फ्री में यात्रा रतलाम जिले की सीमा के अंदर करवाई जा रही है।
रतलाम में 350 बसें प्रतिदिन चलती हैं। परिवहन विभाग ने बसों में दिव्यांगों से 50 फीसदी किराया वसूलने के आदेश जारी कर रखे हैं लेकिन रतलाम में बस में सफर करने के दौरान दिव्यांगों से किसी प्रकार का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। जैसे ही बस में दिव्यांग प्रवेश करेंगे कंडक्टर उन्हें जगह तो देगा ही साथ ही कोई किराए भी नहीं लेगा। इसके पहले रतलाम में भी दिव्यांगों से 50 फीसदी किराया लिया जा रहा था लेकिन अब दिव्यांगों को किराए में छूट दी गई है।

सभी बस मालिकों ने मानवता को देख लिया फैसला
रतलाम जिला बस एसोसिएशन के सुबेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि सभी बस मालिकों की सहमति से हमने यह फैसला लिया है। बस में रतलाम जिले में कहीं भी यात्रा करने पर दिव्यांग से कोई भी बस मालिक किसी प्रकार का कोई किराया नहीं लेगा। मानवता के नाते सभी ने एकजुट होकर यह फैसला लिया है।
स्टूडेंट, व्यापारी सहित सभी को मिल रहा फायदा
बस मालिकों के इस फैसले से स्टूडेंट व्यापारी सहित नौकरीपेशा सभी को फायदा है और उन्हें जिले की सीमा में आना-जाने करने पर किसी प्रकार का कोई किराया नहीं चुकाना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RQafYV

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रतलाम के बस मालिकों की अनूठी पहल, बस यात्रा में दिव्यांगों से नहीं ले रहे किराया"

Post a Comment