बिना मास्क लगाए चौकी में आने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी तो टेंपो चालक ने सिपाही काे पीटा, टेंपो लेकर भागा

मुरार स्थित बारादरी चौराहे पर ट्रैफिक बूथ पर यातायात को नियंत्रित आरक्षक के साथ एक टेंपो चालक ने मारपीट कर दी। आरक्षक ने चालक को टेंपो चलाते समय मास्क लगाने की समझाइश देते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। बताया गया है कि मेला स्थित ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक रामसेवक प्रजापति विगत दिवस बारादरी चौराहा स्थित बूथ में एनाउंस कर चौराहे के ट्रैफिक नियंत्रित कर रहा था। एनाउंस करने के दौरान ही विक्रम टेंपो क्रमांक एमपी 07 आरए 1097 बीच सड़क पर रोककर सवारी लेने लगा।

जब आरक्षक ने टेंपो को साइड में पार्क करने को कहा तब चालक उनसे विवाद करने के लिए बूथ में पहुंच गया। चालक मास्क नहीं लगाए होने पर सिपाही ने उसे बाहर जाने को कहा तो चालक ने मारपीट कर दी। बाद में चालक टेंपो लेकर भाग गया।


किराना कारोबारी पर किया पथराव
पनिहार क्षेत्र के छोड़ा गांव में उधार सामान न देने पर वहीं रहने वाले कालू गुर्जर ने किराना कारोबारी माधव सिंह पुत्र पातीराम की मारपीट कर दुकान पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यपारी को अस्पताल भेजने के बाद हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tempo driver beaten the soldier, ran with the tempo when he warned to pay a fine for coming to the checkpoint without putting a mask


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36f7itx

Share this

0 Comment to "बिना मास्क लगाए चौकी में आने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी तो टेंपो चालक ने सिपाही काे पीटा, टेंपो लेकर भागा"

Post a Comment