मालाखेड़ी पंपिंग स्टेशन का काम शुरू हुआ, भीलपुरा में नहीं हुआ पानी खाली

अंडरग्राउंड सीवरेज याेजना के तहत शहर में पाइपलाइन बिछाए जाने और पंपिंग स्टेशन के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। हाल ही में नर्मदा में आई बाढ़ के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। अब फिर से काम शुरू करा दिया गया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि मालाेखड़ी पंपिंग स्टेशन का काम शुरू करा दिया गया है। यहां पंप के कंस्ट्रक्शन का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही वार्ड 13 के कालिका नगर में पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। इधर, भीलपुरा पंपिंग स्टेशन का काम अबतक रुका हुआ है।

यहां बाढ़ा का पानी खाली करने में निर्माण कंपनी काे परेशानी हाे रही है। इसके लिए अलग से वाॅटर पंप लगाए जाएंगे। दरअसल यहां पंपिंग स्टेशन के स्थल पर ताे वाॅटर लेवल कम हाे गया है, लेकिन नदी का जलस्तर खाेदे गए गड्ढे के धरातल के लेवल से कम नहीं हुआ है। इसके कारण गड्ढे का पानी अब तक नहीं सूखा है। यह पानी पंप से खाली करने के बाद भी कम नहीं हाे रहा है। इसके लिए निर्माण कंपनी अलग से पंप लगाएगी ताकि गड्ढे का पानी खाली किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work on Malakhedi pumping station started, water not empty in Bhilpura


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32swA5c

Share this

0 Comment to "मालाखेड़ी पंपिंग स्टेशन का काम शुरू हुआ, भीलपुरा में नहीं हुआ पानी खाली"

Post a Comment