बीएसडब्ल्यू की ऑनलाइन परीक्षा आज से, एक दिन में दो चरणों में होंगे पेपर, तीन दिन चलेंगी परीक्षाएं

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बीएसडब्ल्यू की परीक्षा अॉनलाइन कराई जा रही है। परीक्षा मंगलवार15 सितंबर से शुरू होगी। होगी। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट ने तीनों वर्ष के लिए समय सारणी जारी कर दी है।

परीक्षा के दौरान एक माेबाइल या कम्प्यूटर से एक ही छात्र परीक्षा दे सकेगा। परीक्षा दाे चरणों में हाेगी। प्रथम वर्ष की परीक्षा दाेपहर 1 से 2 तक पहली पाली में दूसरी पाली में 4 से 5 बजे तक हाेगी, द्वितीय वर्ष की परीक्षा दाेपहर 12 से 1 बजे तक हाेगी, दूसरी पाली में 3 से 4 बजे तक हाेगी, तृतीय वर्ष की परीक्षा सुबह 11 से 12 तक दूसरी पाली में 2 से 3 बजे तक हाेगी।दरअसल, काेराेना काल के कारण विवि ने परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है।

बीएसडब्ल्यू के तीनों वर्षों की परीक्षा का यह है टाइम टेबल

समाजकार्य प्रथम वर्ष

  • 15 सितंबर : समाजकार्य परिचय, विकास की समस्याएं और मुद्दे।
  • 16 सितंबर : नेतृत्व विकास, संचार और विकास के लिए जीवन कौशल शिक्षा।
  • 17 सितंबर : पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल, बाल विकास, सुरक्षा एवं शिक्षा।

द्वितीय वर्ष

  • 15 सितंबर : समाजकार्य का इतिहास एवं पद्धतियां, सामुदायिक संगठन एवं गतिशीलता।
  • 16 सितंबर : पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास,महिला विकास और सशक्तिकरण।
  • 17 सितंबर : विधिक साक्षरता, कंप्यूटर कौशल।

तृतीय वर्ष

  • 15 सितंबर : समाजकार्य की सहायक पद्धतियां एवं मनोवैज्ञानिक अवधारणाएं, स्वंयसेवी संगठनों का गठन और प्रबंधन।
  • 16 सितंबर : सूक्ष्म वित्त एवं उद्यमिता विकास, ग्रामीण प्रौद्योगिकी।
  • 17 सितंबर- लेखांकन के मूल तत्व, पर्यावरण शिक्षा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c0i6wE

Share this

0 Comment to "बीएसडब्ल्यू की ऑनलाइन परीक्षा आज से, एक दिन में दो चरणों में होंगे पेपर, तीन दिन चलेंगी परीक्षाएं"

Post a Comment