मानसून : बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, कल से मूसलधार के आसार

हमारे जिले में बारिश का अभी एक और दौर बाकी है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना है, इससे साेमवार से फिर तेज बारिश के आसार बनेंगे। ये अच्छा भी है क्योंकि, हमारे जिले में तो सामान्य से 81.2 मिमी बारिश हो गई है, लेकिन अभी आलोट, ताल व पिपलौदा को बारिश की जरूरत है।
जिले में सप्ताहभर से शाम को बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहा। अब तक ये बारिश नमी के कारण हो रही थी। जिले में अब तक कुल 999.5 मिमी बारिश हो गई है। जो सामान्य से 81.2 मिमी ज्यादा है। जिले की सामान्य बारिश 918.3 मिमी है। मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया कि महाराष्ट्र के करीब एक सिस्टम आने के कारण हमारे क्षेत्र में ज्यादा नमी आ गई। नमी के कारण ही शाम को मौसम बदल रहा है। अब बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। इससे 21 व 22 सितंबर को तेज बारिश के आसार बनेंगे।
3.4 डिग्री बढ़ गया दिन का तापमान : शनिवार को दिन के तापमान में 3.4 डिग्री तो वहीं, रात के तापमान में 2 डिग्री की बढ़त हो गई। अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा था।
मलवासा : एक हफ्ते से बारिश, खड़ी फसलों में अंकुरण हुआ
मलवासा | मलवासा सहित आसपास गांव रिंगनीया, हेमती नायन, जडवासा कलां, जड़वासा खुर्द, कलोरी कला, सिमलावदा खुर्द, हतनारा सहित आसपास गांव में पिछले एक सप्ताह से रोजाना शाम को बारिश हो रही है।
रिंगनिया के किसान अरविंद पाटीदार ने बताया कि 10 दिन पहले कटी फसल खेतों में पानी में सड़ चुकी है। ऐसे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। मलवासा के गणेश शर्मा ने बताया कि खेतों में सूख चुकी फसल पानी ही पानी में रहने से खड़ी फसल अंकुरित होकर सड़ रही है। जड़वासा कलां के गोपाल पाटीदार ने बताया कि पिछले दिनों कटी फसल सड़ चुकी है जैसे तैसे निकाली, लेकिन दाने पूरी तरह से सड़ चुके हैं। अगर एक दो दिन यही हाल रहा तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। गोपाल प्रजापति ने बताया कि 8 दिन पहले ही फसल पक कर पूरी तरह तैयार है, लेकिन पानी खुलने पर ही काट सकते हैं। लेकिन मुसीबत यह है कि खड़ी फसल अंकुरित हो रही है। बजनखेड़ा के किसान रामलाल पाटीदार ने बताया कि खेतों में फसल पक कर तैयार है लेकिन पानी नहीं खुलने से काट नहीं पा रहे हैं ऐसे में खड़ी फसल अंकुरित हो गई है।
प्रीतमनगर : तेज हवा व बारिश से बदनारा में पेड़ पर गिरी लाइन
प्रीतमनगर | क्षेत्र शनिवार शाम 4.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा के कारण बदनारा में 11 केवी लाइन पर बबूल का पेड़ गिर गया। इस कारण भीलखेड़ी, बदनारा की बिजली बंद हो गई। प्रीतमनगर, भीलखेड़ी, दंतोड़िया, रत्तागिरी, सरवड़, झरखेडी़, बदनारा में तेज बारिश हुई। किसान कैलाश मुनिया ने बताया अब तो फसल खराब होगी।
शिवपुर : सोयाबीन की फसलों में हुआ नुकसान
शिवपुर | गांव में तेज बारिश से खेत-खलिहानों में सोयाबीन में नुकसान हुआ। शिवपुर सहित रामपुरिया, नौगांवा, बिंजाखेड़ी, रोजड़का, इटावा लुनेरा आदि गांवों में तेज बारिश हुई। जिन किसानों ने सोयाबीन की फसल काट ली थी वो किसान लगातार बारिश के चलते निकाल नहीं पा रहे हैं। वैसे भी मोजेक वायरस से उत्पादन में कमी हुई है।
आम्बा : तेज बारिश से फसलें हुई खराब
आम्बा | क्षेत्र में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। खड़ी फसलों में पानी भरने से सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ। 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। किसान कारूलाल कुमावत, मियाराम कापड़िया, लालू चौधरी, सुरेश कुमावत ने बताया कि बारिश के कारण खेत खलिहानों में रखी फसलें खराब हो गईं।
बोदिना : क्षेत्र में दो बार हुई बारिश
बोदिना | शनिवार को क्षेत्र में दो बार तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। बोदिना सहित करिया, खोकरा, भेसाडाबर, सैलाना सहित आसपास के गांव में तेज बारिश हुई। लगातार बारिश होने के कारण बची हुई फसल भी किसान नहीं निकाल पा रहे हैं।
बिरमावल में 2 घंटे बारिश
बिरमावल | क्षेत्र में शनिवार शाम 4 से 6 बजे तक तेज बारिश हुई। इस बारिश से खेतों में कटी हुई सोयाबीन की फसलों में नुकसान हुआ।
जिले में अब तक कहां-कितनी बारिश
आलोट 762.0
जावरा 1015.0
ताल 902.2
पिपलौदा 878.0
बाजना 1206.0
रतलाम 979.0
रावटी 1044.0
सैलाना 1210.0
जिला 999.5
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RJTxL2
0 Comment to "मानसून : बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, कल से मूसलधार के आसार"
Post a Comment