पिछले विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी थे लेकिन इस बार एक साथ वोट मांग रहे तोमर और पवैया

उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। शाम को ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने किलागेट चौराहे से हजीरा चौराहे तक साथ घूमकर जनसंपर्क किया। 2018 में हुए विस चुनाव में दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे। जनसंपर्क में दोनों नेताओं को साथ देख लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होती रही। वहीं ग्वालियर पूर्व विस क्षेत्र में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनसंपर्क किया। महा जनसंपर्क के शुभारंभ पर प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, सांसद विवेक शेजवलकर, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, माया सिंह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, शहर अध्यक्ष कमल माखीजानी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33XwmT2
0 Comment to "पिछले विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी थे लेकिन इस बार एक साथ वोट मांग रहे तोमर और पवैया"
Post a Comment