अब काली पट्‌टी बांधकर बसों पर चलेंगे निजी बसों के ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर

निजी बसों के कंडक्टर, ड्राइवर, हेल्पर अब बसें पर तो चलेंगे, लेकिन उनका विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा। इसके लिए वे काली पट्‌टी बांधकर बसों पर चलेंगे। उन्होंने यह फैसला एक दिन पहले भोपाल में हुए धरना प्रदर्शन के बाद लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर शर्मा ने बताया कि जिले से बड़ी संख्या में ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर हड़ताल में शामिल होने भोपाल गये थे। यहां धरना प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जो फैसला लिया है वह हमें स्वीकार है उन्होंने कहा है कि बसों तो चलाइए लेकिन अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काली पट्‌टी बांधिए। श्री शर्मा ने बताया कि अब हम लोग आगे से बसों पर तो चलेंगे लेकिन काली पट्‌टी बांधकर अपना विरोध जारी रहेंगे।

छह माह के वेतन का आधा वेतन और बीमा की कर रहे मांग
यह सभी पिछले 15 दिन से हड़ताल पर थे, और इनकी मांगें हैंं कि हमें लॉकडाउन अवधि के छह माह के वेतन का आधा वेतन उपलब्ध करवाया जाए, साथ ही हम सभी की बीमा किया जाए। इन लोगों की शिकायत यह है कि बस संचालकों का तो टैक्स माफ हो गया, लेकिन लॉकडाउन में सबसे ज्यादा हम लोग परेशान रहे, इस दौरान न तो बस संचालकों ने हमारी सुध ली और न ही शासन ने ध्यान दिया, इस अवधि में हमें परिवार का भरण पाेषण करना मुश्किल हो गया। ऐसे में जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंंगी, हम काली पट्‌टी बांधकर विरोध जारी रखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32UhipX

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब काली पट्‌टी बांधकर बसों पर चलेंगे निजी बसों के ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर"

Post a Comment