मंडी सचिव कह रहे अलमारी खुलवाने कलेक्टर को लिखा है पत्र, कलेक्टर बोले मेरी जानकारी में नहीं

जीरापुर में पिछले साल हुए प्याज खरीदी घोटाले के मामले में अब नया पेंच सामने आया है। तीन दिन पहले जो मंडी सचिव दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कह रहे थे कि रिकार्ड अलमारी में बंद है कैसे प्रकरण दर्ज कराऊं। वहीं सचिव अब कह रहे है कि अब अलमारी खुलवाने पत्र लिखा है। इधर मामले को लेकर भास्कर ने जब कलेक्टर से यह सवाल पूछा की इस मामले को लेकर सचिव की और से कोई पत्र प्राप्त हुआ है तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। पिछले डेढ़ साल से कार्रवाई में की जा रही देरी प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
मुख्यमंत्री प्याज कृषक योजना के तहत जीरापुर मंडी में पिछले साल हुए घोटाले में अब कई सवाल खड़े हो रहे है। तीन अलग-अलग विभागों ने जांच पूरी कर संबंधित दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही रिकवरी करने और आपराधिक मामला दर्ज करने की अनुशंसा की गई। लेकिन घोटाले के डेढ़ साल बाद भी दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। 14 दिन पहले कलेक्टर ने मंडी सचिव जीरापुर को संबंधितों पर दो दिन में एफआईआर करने के लिए कहा भी था, लेकिन मंडी सचिव बीमारी होने व रिकार्ड सील होने की बात कहकर आज तक दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करा सके। जब मंडी सचिव एचएन रावल से इस संबंध में पूछा कि आप दोषियों पर एफआईआर क्यों नहीं करा रहे। इस पर मंडी सचिव श्री रावल बोले अलमारी में रिकार्ड सील है, जिसने सील किया वहीं खोलेंगे। कलेक्टर को तीन-चार पत्र भी लिखे हैं। जबकि कलेक्टर नीरजकुमार सिंह का कहना है कि इस तरह के पत्र हमें नहीं मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kGo5tu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंडी सचिव कह रहे अलमारी खुलवाने कलेक्टर को लिखा है पत्र, कलेक्टर बोले मेरी जानकारी में नहीं"

Post a Comment