सिंध नदी में नहाने उतरा साधु लापता, शाम को आई रेस्क्यू टीम, आज होगी तलाश

ढोंचरा गांव के पास सिंध नदी में नहाने उतरे ऑनलाइन बाबा के नाम से प्रसिद्ध अजय(35) पुत्र सुदामा लाल खटीक बह गया। घटना सोमवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट की है। नदी के पास खेतों में तूरी भर रहे किसानों ने बाबा को डूबते देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। लेकिन नदी में मगर के भय से कोई भी गोताखोर नहीं उतरा। शाम साढ़े 5 बजे पुलिस की सूचना पर रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन तलाशी अभियान चालू नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार अजय खटीक सुबह 7 बजे घर से ढोंचरा के लिए निकला था। मंदिर पर संत समाज के लिए माल पुआ बनाए गए थे। सुबह 10 बजे खाना खाने के बाद बाबा खोंदिया वाले मंदिर पर पहुंच गया। यहां से वह नदी में नहाने के लिए ढोंचरा पहुंचा और किनारे पर कपड़े रखकर छलांग लगा दी। नदी में नहाते हुए कुछ ग्रामीणों ने बाबा को देखा लेकिन आधे घंटे तक जब वह पानी से ऊपर नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन साढ़े 3 बजे पुलिस नदी पर पहुंची। देरी से पहुंचने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चालू नहीं किया। मंगलवार की सुबह नदी में रेस्क्यू कर बाबा की खोज की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fynkAS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सिंध नदी में नहाने उतरा साधु लापता, शाम को आई रेस्क्यू टीम, आज होगी तलाश"

Post a Comment