तिलहनी फसलों में सिंगल सुपर फास्फेट व संतुलित उर्वरकों का करें उपयोग: द्विवेदी

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को कृषि विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम मवई तथा जसवंतनगर में ग्रामीणों की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शंकर लोधी ग्राम मवई तथा कृष्ण किशोरी लाल अहिरवार ग्राम जसवंतनगर के खेतों की फसलों का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। कलेक्टर द्विवेदी ने किशोरी लाल अहिरवार से फसल की स्थिति के बारे में चर्चा की।
किसान ने बताया गया कि मेरे पास 5 एकड़ जमीन है और मैं किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता हूं, लेकिन स्थानीय बैंकों से सहयोग नहीं मिलने के कारण किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन सका है। जिस पर कलेक्टर द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने किसान से उर्वरकों के संबंध में जानकारी ली। जिस पर किसान ने बताया कि उसने एक बैग डीएपी का इस्तेमाल किया था, जो उसने स्थानीय व्यापारी से खरीदा था। कलेक्टर द्विवेदी ने किसान की तिल, सोयाबीन, उड़द, मूंगफली की फसलों का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने उड़द की फसल जो कट चुकी थी, उसका भी अवलोकन किया। इस दौरान द्विवेदी द्वारा किसानों को संतुलित उर्वरकों का प्रयोग एवं तिलहनी फसलों में सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर उप संचालक कृषि एसके श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. बीएस किरार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी व्हीएस जादोन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FjKzkB
0 Comment to "तिलहनी फसलों में सिंगल सुपर फास्फेट व संतुलित उर्वरकों का करें उपयोग: द्विवेदी"
Post a Comment