गोचर भूमि पर कब्जे, नहीं बन पा रही गोशाला

ग्राम पंचायत जौनिया में गोचर भूमि पर गोशाला का निर्माण प्रस्तावित है। लेकिन यहां गोचर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर उस पर खेती की जा रही है। जिससे न तो गोशाला का निर्माण हो पा रहा है और न ही गोचर भूमि का लाभ गायों को मिल रहा है। स्थिति यह है कि आवारा गायों के झुंड सड़कों पर व किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत जौनिया में गोचर की लगभग 50-60 बीघा जमीन सेंवढ़ा मार्ग हाई स्कूल जौनिया के आस पास पड़ी हुई है। जिस पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। 8 जुलाई 2020 को तहसीलदार इंदरगढ़ को एक पत्र के माध्यम से आदेश दिया गया था, जिसमें बताया कि 1 एकड़ शासकीय भूमि गोशाला एवं 5 एकड़ शासकीय भूमि चारागाह हेतु आवश्यक है। अपने अपने क्षेत्र के राजस्व अमले को उपरोक्त अनुसार शासकीय भूमि उपलब्ध कराने निर्देशित करें। उपलब्ध शासकीय भूमि का खसरा क्रमांक एवं रकबा क्रमांक सहित सूची जनपद कार्यालय में तीन दिवस में उपलब्ध करावे। साथ ही अतिक्रमण है, तो अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन कराने की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में सरपंच मुकेश शर्मा का कहना है कि यदि भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाए, तो यहां गोशाला का निर्माण हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DFRHHu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गोचर भूमि पर कब्जे, नहीं बन पा रही गोशाला"

Post a Comment