प्रधानमंत्री से बात करने के बाद झाडू बनाने वाले छगन बोले- मैंने कभी सरकारी कर्मचारी से बात नहीं की, पता नहीं था कि एक दिन सीधे माेदी से बात करूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद किया। मोदी ने सांवेर के छगन लाल वर्मा से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद छगन लाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी यह नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री से इस तरह बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने जाे भी कहा है, उसे मैंने आत्मसात कर लिया है। अब वे प्लास्टिक की बोतल का उपयोग भी नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री की योजना से मिले लाभ से उनका कामकाज भी चल पड़ा है, इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

मंत्री सिलावट ने इस तरह से छगन लाल का अभिनंदन किया।

छगनलाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिन से कर्मचारी उनसे बात कर थे। अपने जीवन में कभी इस तरह से सरकारी कर्मचारियों से बात नहीं की थी। उनसे (मोदी) बात करके इतना आनंद आ रहा था कि मैं उसे बयां नहीं कर सकता। नहीं पता था कि मेरा ऐसा नसीब होगा कि प्रधानमंत्री से सीधे बात कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री ने मेरा भविष्य सुधार दिया है। अस्पताल से योजना का लाभ नहीं मिल पाने को लेकर कहा कि मेरे पास कुछ कागजात नहीं थे, इसलिए वह नहीं मिला था। छगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाइप का फिर से उपयोग करने की सुझाव दिया, वह बहुत ही अच्छा है। प्रधानमंत्री ने हमें कहा कि अब ग्राहक से कहना कि वे पाइप को संभालकर रखें, अगली बार जब झाडू लोगे तो वह पाइप हमें देना। हम उसके बदले कुछ रुपए कम करेंगे। मेरे पास कई प्रकार के झाडू हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने छगन जैसे सांवेर के 300 से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ के चेक बांटे।

छगन लाल प्रधानमंत्री से बात करते हुए।

प्रधानमंत्री और छगन के बीच हुई बातचीत के अंश...
दिनभर में करीब 50-60 झाड़ू बना लेते हैं। बच्चे और पत्नी भी मदद करते हैं। बच्चे पढ़ते भी हैं। पत्नी ने कहा कि हम लोग मिलकर झाड़ू बनाते हैं। किसान से खरीदकर खजूर की पत्ती लाते हैं। एक झाड़ू बनाने में खजूर की पत्ती, पाइप, लोहे का तार, नायलॉन खरीदना पड़ता है।

पीएम मोदी ने पूछा कि जब किसी को झाड़ू बेचते हो और किसी का पाइप ठीक हो तो उसे वापस लेकर खरीदने के बारे में सोचा? इस पर वर्मा ने कहा कि अब लोगों से पाइप भी खरीदना शुरू कर देंगे। अभी तक ये सोचा नहीं था। पीएम ने कहा कि अगर आप पहले से कहना शुरू कर देंगे तो लोग रखना शुरू कर देंगे। इससे आपकी कमाई बढ़ेगी। हमारे देश में रिसाइकिलिंग सदियों पुरानी है। घरों में महिलाएं साड़ी खराब होने पर गद्दा बना लेती हैं। जब गद्दा खराब होता है तो पोंछा बना लेती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांवेर के छगनलाल वर्मा से बातचीत की और स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी ली।

पीएम ने स्वनिधि योजना से लाभ के बारे में भी पूछा। वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। धंधा बंद हो गया था। घर से बाहर नहीं जा सकते थे। बहुत सारी तकलीफें हुईं। 5 हजार कर्ज भी हो गया था। इस योजना से तेजी से कवर हो गया। कर्ज चुका लिया। 5 हजार रुपए से धंधा शुरू कर दिया। बेरोजगारी दूर हो गई। पहले ब्याज पर पैसे लेते थे। धंधा करके अब हम अच्छी स्थिति में हैं। बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

पीएम ने वर्मा को पानी की प्लास्टिक की बोतल बगल में रखे होने पर टोका। कहा- सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करना होगा। इसे बंद करेंगे न आप.....। मोदी ने कहा- मुझे विश्वास है कि इस योजना से आपके परिवार को बल मिलेगा। आप इसका भरपूर फायदा उठाएंगे। डिजिटलीकरण सीख जाएंगे। इज्जत बढ़ने से बैंक वाले आपको 20 हजार रुपए ऋण देने को तैयार हो जाएंगे। आप इसे आगे बढ़ाएंगे तो खुशी होगी।

छगन लाल बोले- प्रधानमंत्री ने हमें बहुत मजबूती दी है।

कार्यक्रम के दौरान सांवेर में मौजूद कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जो लोग भी इससे छूट गए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित कार्यालय में आवेदन करना होगा और कार्यालय द्वारा मांगी गई जानकारी देनी होगी। कलेक्टर ने कहा कि चार महीने बाद लोग अपना धंधा खोलते तो लोगों ने ब्याज में रुपए लेने होते, ऐसे वे कर्ज में डूब जाते। ऐसे में यह योजना गरीबों को फिर से अपने पैर पर खड़े करने की है।

मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद नगर परिषद कार्यालय पर एक आयोजन में पीएम निधि योजना के 300 से ज्यादा हितग्राहियों को 10000 के चेक बांटे। मंत्री ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों को सबल बनाने वाली है। जो लोग बच्चे हुए हैं उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांवेर में छगन लाल ने अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री से बात की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FdIbvH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्रधानमंत्री से बात करने के बाद झाडू बनाने वाले छगन बोले- मैंने कभी सरकारी कर्मचारी से बात नहीं की, पता नहीं था कि एक दिन सीधे माेदी से बात करूंगा"

Post a Comment