अवैध रेत परिवहन करते तीन डंपर पकड़े, चोरी का केस दर्ज

जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल और उनकी टीम ने 15 और 16 सितंबर की रात को कार्रवाई करते हुए बोरियांपीपर पांजरा रोड से तीन डंपर को जब्त किया है। डंपर एमएच 27बी एक्स 4999 और एमपी 09 एचएच 4987 इसके अलावा एमएच 26 बीई 0852 को अवैध रेत का परिवहन करते हुए जब्त किया। जब्त वाहनों पर चोरी का केस दर्ज कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार, हेमंत राज, उपेंद्र यादव, पंकज चोरे मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32EPy8R
0 Comment to "अवैध रेत परिवहन करते तीन डंपर पकड़े, चोरी का केस दर्ज"
Post a Comment