सर्दी, खांसी या बुखार है तो नहीं मिलेगी सीएम की सभा में जाने की अनुमति, गेट पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को भांडेर में आमसभा ले सकते हैं। इसकी तैयारियां जोर-शोर की जा रही है। चूंकि इस वक्त कोविड 19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग कोविड से संक्रमित न हो, इसलिए गेट पर ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार है, तो उसे कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां काेरोना का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं सभा स्थल यानि कृषि उपज मंडी में कुर्सियों के दरम्यान ढाई से तीन फीट का अंतराल रखा जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से भांडेर से चार किमी दूर विछरेंटा में उतरेगा। यहां प्रशासन द्वारा हेलीपेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां से वह भांडेर कृषि उपज मंडी में बनाए गए आमसभा स्थल पर पहुंचेगे। यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में व्हीव्हीआईपी, वीआईपी व अधिकारियों के अलावा 12 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। चूंकि कोविड संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है, इसलिए प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विशेष तैयारियां की जा रही है। करीब 80 वाय 400 फीट में कार्यक्रम स्थल का टेंट लगाया जा रहा है। इसमें वीआईपी व आमजन के लिए अलग अलग गेट की व्यवस्था रहेगी। गेट से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति काे सेनेटाइज कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बीएमओ डॉ. राजेंद्र सोनी को प्रभारी बनाया गया है।

कलेक्टर ने सभा स्थल और हेलीपेड का किया निरीक्षण

कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार की दोपहर कृषि उपज मंडी में बनाए जा रहे सभा स्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए नपं सीएमओ राजीव जैन एवं एसडीएम अरविंद्र माहौर को निर्देश दिए। वहीं हेलीपेड से भांडेर तक रास्ते में गड्ढे आदि की मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़, जिपं सीईओ अत्यंत सिंह गुर्जर, भांडेर एसडीएम अरविंद सिंह माहौर, एसडीओपी मोहित कुमार यादव, जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, सीएमओ नप राजीव जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल डिस्टेंसिंग रहे, 1125 वर्ग फीट का बनेगा मंच

  • सभा में मंच भी बड़ा (45 गुणा 25 फीट) बनाया जा रहा है, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके।
  • मंच के पीछे ग्रीन हाउस बनाया जाएगा। ताकि व्हीव्हीआई वहां आकर विश्राम कर सकें। यहां खाने पीने, टॉयलेट आदि की व्यवस्था रहेगी।
  • हेलीपेड पर एंबुलेंस तैनात रहेगी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर एबुलेंस के अलावा दीनदयाल चलित अस्पताल वाहन मौजूद रहेगा।

12 हजार लोग शामिल हाेने की उम्मीद है, स्वास्थ्य परीक्षण होगा
^कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में 12 हजार से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। सभा में शामिल होने से पहले सभी काे सेनेटाइज कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
अरविंद्र सिंह माहौर, एसडीएम

100 सेनेटाइजर की बोतल की भेजी डिमांड
आमसभा में 12000 लोगों को सेनेटाइज करने के लिए बड़ी मात्रा में सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल एक-एक लीटर वाली 100 सेनेटाइजर की बोतलों की डिमांड बीएमओ डॉ. परिहार ने सीएमएचओ कार्यालय में भेजी है। हालांकि इसके अलावा भी सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं डॉ. परिहार द्वारा चार अलग अलग टीमें बनाई गई है, जिसमें डॉक्टर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ इसके अलावा छह अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनके द्वारा गेट पर ही लोगों को सेनेटाइज कर थर्मल मशीन से उनका टेंपरेचर लिया जाएगा। साथ ही सर्दी खांसी की जांच होगी। यदि यहां कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो उसे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैफर किया जाएगा। जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए दतिया भेजा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you have a cold, cough or fever, you will not be allowed to attend CM's meeting, health test will be done at the gate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32aZy9p

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सर्दी, खांसी या बुखार है तो नहीं मिलेगी सीएम की सभा में जाने की अनुमति, गेट पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण"

Post a Comment