आज से फीवर क्लीनिक पर देना हाेगा सैंपल; अब लक्षण होने पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं आएगी आपके घर
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी शासन ने कई नियमों में बदलाव किए हैं। लोग कोविड केयर सेंटर व क्वारेंटाइन सेंटर पर जाने से डर रहे हैं। ऐसे में शासन ने अब बिना लक्षण वाले पॉजिटिव व संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारेंटाइन करने की स्वीकृति दे दी है। वहीं अब घर जाकर सैंपल नहीं लिए जाएंगे। संदिग्ध होने व बीमार होने पर लोगों को स्वयं फीवर क्लीनिक जाना होगा।
शासन ने अब कोविड के कई सख्त नियमों में राहत दी है। इससे लोग डरने की बजाय शासन की मदद करें व कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शुभम सिलावट ने बताया कि लंबे समय से देखने में आ रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने व कोविड केयर सेंटर पर जाने के डर से लोग सैंपल नहीं देते, शासकीय चिकित्सकों से जांच नहीं करा रहे हैं। कई मामलों में पॉजिटिव आने के बाद मरीज घर से भाग गए। लोग इस बात से भी डर रहे हैं कि उनके साथ प्रशासन पूरे परिवार को भी क्वारेंटाइन कर देगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने सशर्त अब पॉजिटिव व पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों को होम क्वारेंटाइन करने की अनुमति दी है।
60 साल से कम उम्र के व्यक्ति, जिसे कोई अन्य बीमारी व लक्षण नहीं होने पर होम क्वारेंटान किया जा सकता है। इसमें पॉजिटिव मरीज के साथ एक अटेंडर को भी रहने की अनुमति मिलेगी। जो पॉजिटिव का ध्यान रखे व जरूरत होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे। शासन के इस कदम से अब लोग अपनी जांच कराने से डरने की बजाय आगे रहकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगे।
जो स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेंगे उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी
यह भी देखने में आ रहा है कि पाॅजिटिव के परिवार से आसपास के लोग दूरी बना रहे, समाज से अलग रखा जा रहा है। ऐसे में अब शासन ने घर जाकर सैंपल लेने से इनकार कर दिया है। जिसे भी समस्या होगी या कोई भी इच्छुक व्यक्ति फीवर क्लीनिक पर जाकर अपनी जांच सैंपल करा सकता है। वह स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेगा, उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
पॉजिटिव मरीज अपने संपर्क में आए लाेगाें काे स्वयं दें होम क्वारेंटाइन की सलाह
पॉजिटिव मरीज इस कारण कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं बता रहा कि प्रशासन कहीं उनके परिवारजन को क्वोरंटाइन सेंटर ना भेज दे। ऐसे डर की वजह से पॉजिटिव व्यक्ति कई मामलों में कंटेक्ट हिस्ट्री प्रशासन से छिपा रहा है। अब प्रशासन पॉजिटिव व्यक्ति को उसके कांटेक्ट में आए लोगों को फोन लगाकर दस दिन होम क्वारेंटाइन रहने के लिए प्रेरित करें ऐसे प्रयास करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325gjD6
0 Comment to "आज से फीवर क्लीनिक पर देना हाेगा सैंपल; अब लक्षण होने पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं आएगी आपके घर"
Post a Comment