आचार संहिता केवल मांधाता विस क्षेत्र में होगी लागू, जिले में रहेगी सामान्य व्यवस्था
प्रदेश में उप-चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने उप-चुनाव को लेकर आदर्श आचरण संहिता के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक उप-चुनाव वाले जिलों में अचार संहिता केवल चुनावी विधानसभा क्षेत्र में ही प्रभावी रहेगी। आयोग ने प्रदेश के 27 में से 14 निगमीय जिलों में होने वाले उप-चुनावों के लिए निर्देश में बिंदुवार जानकारी दी है। खंडवा जिले के केवल मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होगा। संभावना है कि उप-चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होगा। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्वाचन विभाग ने 1031 मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने के आदेश दिए हैं। 1100 से 1300 मतदाताओं वाले मांधाता विस क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनेंगे। सहायक मतदान केंद्रों के के कारण मूंदी और बांगरदा में अब दो-दो की जगह चार-चार मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।
ईवीएम का हुआ सत्यापन
उप-चुनाव के साथ स्थानीय निर्वाचन विभाग निगम एवं पंचायत चुनावों की भी तैयारियां कर रहा है। दिसंबर-2020 तक निगम एवं पंचायतों के चुनाव होने के आसार है। गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के निजी स्कूल में ईवीएम का सत्यापन मास्टर्स ट्रेनर्स की देखरेख में किया गया। नगर निगम खंडवा के साथ मूंदी और पंधाना नगर परिषद के चुनाव होंगे। वहीं सात जनपद पंचायतों व 423 ग्राम पंचायतों के भी चुनाव होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32YGX0D
0 Comment to "आचार संहिता केवल मांधाता विस क्षेत्र में होगी लागू, जिले में रहेगी सामान्य व्यवस्था"
Post a Comment