सहायक यंत्री घिडोडे को जल वितरण एवं सीवरेज विभाग में प्रभारी कार्यपालन यंत्री का सौंपा दायित्व

निगम अफसरों के प्रभार आयुक्त हिमांशु भट्‌ट ने गुरुवार को आदेश जारी कर बदल दिए। उन्होंने प्रभारी कार्यपालन यंत्री की जिम्मेदारी सहायक यंत्री अंतरसिंह तंवर को सौंप दी है। वे मोबाइल टॉवर, ऑप्टीकर फाइबर केबल, अनुमति विपरीत निर्माण, बिना अनुमति, शिकस्ता भवन पर कार्रवाई कर सकेंगे।

इसके साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने, निविदा के बाद कार्यआदेश जारी करने, इंजी.आर्किटेक्ट, संरचना इंजी.प्रमाण पत्र जारी करने, विभागीय लोक सूचना अधिकारी, प्रधान मंत्री आवास एएचपी, ट्रांसपोर्ट नगर, कॉलोनी सेल, भवन अनुज्ञा, आईएचएसडीपी, सिटी बस संचालन, स्वीमिंग पूल, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय निर्माण का काम कार्यपालन यंत्री के रूप में करेंगे।

सहायक यंत्री एचआर पांडे, सिटी बस संचालन, स्वीमिंग पूल निर्माण, आईएचएसडीपी, प्रधान मंत्री आवास एएचपी-एलआईजी, वार्ड 1 से 25 तक निर्माण कार्य, भवन अनुज्ञा 1 से 25, उद्यान विभाग प्रभारी, अमृत योजना उद्यान, कॉलोनी सेल 1 से 25 का काम देखेंगे।

सहायक यंत्री वर्ष घिडोडे प्रधान मंत्री आवास योजना एलआईजी गणेश तलाई, भवन अनुज्ञा वार्ड 26 से 50, कॉलोनी सेल 26 से 50, मुख्यमंत्री शहरी विकास अधोसंरचना, निर्माण कार्य वार्ड 26 से 50, सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी के साथ ही जल वितरण एवं सीवरेज विभाग अंतर्गत प्रभारी कार्यपालन यंत्री का दायित्व संभालेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31U3N9f

Share this

0 Comment to "सहायक यंत्री घिडोडे को जल वितरण एवं सीवरेज विभाग में प्रभारी कार्यपालन यंत्री का सौंपा दायित्व"

Post a Comment