10 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीज 939, जिले में मंगलवार को 228 मरीजों की जांच की
एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया। 228 कोरोना संदिग्ध मरीजों में 10 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सलापुरा में दो, शहर के वार्ड नंबर 16 और मेवाड़ा में 1-1 मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं वीरपुर की रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में की गई मरीजों की जांच में 6 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब घटकर 153 रह गई है।
मंगलवार को जीआरएमसी में 97 और डीआरडीई में 40 कोरोना मरीजों की जांच की गई। इनमें 130 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 7 मरीजों के सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन में की गई 41 मरीजों की जांच में सलापुरा निवासी गुरमुख (32), उनकी बेटी सिमरन कौर (08), शहर के वार्ड नंबर 16 में रहने वाले छीतर मीणा (50), मेवाड़ा निवासी सुरजीत कौर (45) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं वीरपुर में की गई 50 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच में बरौली निवासी सियाराम रावत (60), ढोकरी का सहराना निवासी संदीप आदिवासी (22), नितनवास निवासी भूरीलाल जाटव (60), वीरपुर निवासी कैलाशी माहौर (60), नितनवास निवासी गणेशी केवट (22) और उनके बालक हरिओम (02) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। वहीं जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 939 हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3743dIY
0 Comment to "10 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीज 939, जिले में मंगलवार को 228 मरीजों की जांच की"
Post a Comment