विजयपुर की 110 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धोने के लिए रखे जाएंगे टिपीटॉप मॉडल

विकासखंड क्षेत्र में स्थापित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महात्मा गांधी सेवाश्रम द्वारा कोविड 19 से जागरुक करने और लोगों को हाथ धोने का तरीका सिखाने के लिए टिपीटॉप मॉडल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही सामुदायिक स्तर पर हैंडवॉश स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

इसके लिए सेवाश्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने एसडीएम, बीएमओ और सीडीपीओ से मंगलवार को आवेदन देकर सहमति ली है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीतेश बैरागी ने बताया कि जीआईजेड और डब्ल्यूएचएच संस्था के सहयोग से महात्मा गांधी सेवाश्रम के द्वारा विजयपुर की सभी 110 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिपीटॉप मॉडल तैयार कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच हाथ धोने की समझ को विकसित करना है। आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ अस्पताल, तहसील प्रांगण और ऐसी सभी जगह जहां नियमित लोगों की आवाजाही होती है वहां हैंडवॉश स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiptop models to be kept for washing hands at 110 Anganwadi centers in Vijaypur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dny6Ju

Share this

0 Comment to "विजयपुर की 110 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धोने के लिए रखे जाएंगे टिपीटॉप मॉडल"

Post a Comment