प्रदेश में काेराेना से मौतों का आंकड़ा ढाई हजार पार; 1639 नए मरीज मिले, उससे कई ज्यादा 2161 स्वस्थ हुए

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी और बढ़त का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोरोना के 1639 नए संक्रमित बढ़े और 30 मौतें हुईं। इसी के साथ प्रदेश में अब कुल 2518 मौतें हो गई हैं। भोपाल में बुधवार को 217 नए संक्रमित निकले और चार मौतें हुईं। खास बात यह है कि अब नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 2161 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट आई है। अब प्रदेश में संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत पर आ गई है।

एक हफ्ते में कम हुए 3475 एक्टिव केस
प्रदेश में एक हफ्ते में 3475 केस कम हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस 17,522 हो गए हैं। बेहतर स्थिति यह है कि अब 11 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं। इन जिलों में निवाड़ी 13, आगर मालवा 21, अशोक नगर 57, डिंडोरी 86, पन्ना 73, बुरहानपुर 28, टीकमगढ़ और श्योपुर 92-92, भिंड 24, आलीराजपुर 37, मुरैना में 83 एक्टिव केस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश में संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत पर आ गई है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GozMi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्रदेश में काेराेना से मौतों का आंकड़ा ढाई हजार पार; 1639 नए मरीज मिले, उससे कई ज्यादा 2161 स्वस्थ हुए"

Post a Comment