रंजिश के चलते छात्र और दोस्तों पर जानलेवा हमला; पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीटी नगर स्थित रोटरी क्लब के पास रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक काॅलेज छात्र और उसके दोस्तों पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सभी के खिलाफ गैंग हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही बाउंड ओवर की कार्रवाई भी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पलाश होटल के पास बाणगंगा निवासी 20 वर्षीय आयुष उर्फ रॉबिन रैकवार एक निजी काॅलेज से पढ़ाई कर रहा है। इसी इलाके में रहने वाले शानू मोटा नामक युवक से उसका विवाद चल रहा था। रविवार रात को आयुष अपने दोस्त आकाश और रज्जू उर्फ सुरेश के साथ रोटरी क्लब के पास बैठकर बात कर रहा था।

रात साढ़े नौ बजे शानू अपने दोस्तों पवन रैकवार, आकाश भावसार, दानिश खान, फरदीन खान, गौरव सिंह, शुभम तिवारी और एक अन्य को लेकर पहुंचा और आयुष के साथ पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। आयुष ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी। दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने तलवार और चाकू से हमला कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। जाते समय उन्होंने आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। तीनों युवकों को जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल आकाश और सुरेश को हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Murderous attack on student and friends due to enmity; Police arrested 8 accused


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30B4DGN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रंजिश के चलते छात्र और दोस्तों पर जानलेवा हमला; पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार"

Post a Comment