महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ियों में आयोजित हुई रंगाेली, लेखन और मेंहदी प्रतियाेगिताएं, बालिका जन्म उत्सव मनाया

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 9 से 11 अक्टूबर तक चलने वाली जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रमाें के आयाेजन किए जा रहे हैं। परियोजना सिवनी मालवा के ग्रामों में दीवार लेखन, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन, बालिका जन्मोत्सव एवं पौधारोपण किया गया। सेक्टर पगढ़ाल के ग्राम रावण पीपल में पर्यवेक्षक शकुंतला गौर की उपस्थिति में बालिका जन्मोत्सव तथा पाैधरोपण का किया गया। सेक्टर सिवनी मालवा-2 में पर्यवेक्षक अस्मा खान ने किशोरियों से दीवार लेखन करवाया। वहीं ग्राम धर्मकुंडी, लुचगांव, सोमालवाड़ा,सोनखेड़ी,खल खारदा, मकोडिया, लोखरतलाई, भड़ंग चिकली, घूमड़देव, छापर खेड़ा मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने भी जागरूकता अभियान चलाया। वहीं ग्राम गुर्रा रूपापुर में किशोरी बालिकाओं के साथ रैली निकाली गई। गांव में भ्रमण कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे व स्लाेगन लिखे गए। किशोरी बालिकाओं की रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आयाेजित हुई। बालिका जन्म उत्सव मनाया। पर्यवेक्षक लता गोहिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या दुबे रूपापुर गुर्रा, कार्यकर्ता सविता गौर, रजनी पटेल उपस्थित रहीं।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहरी सेक्टर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को नगर के तिलक वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर किशोरी बालिकाओं के बीच रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत किया गया। इस माैके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी जस्सिता तिग्गा, पर्यवेक्षक रेखा ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rangeli, writing and henna reactions organized in Anganwadis by Women and Child Development Department, Girl Child Birth Celebration


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GCC6u0

Share this

0 Comment to "महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ियों में आयोजित हुई रंगाेली, लेखन और मेंहदी प्रतियाेगिताएं, बालिका जन्म उत्सव मनाया"

Post a Comment