सिर में छर्रे लगने से अंधा हुआ तेंदुआ, वेटनरी दल के मना करने के बाद इलाज के लिए इंदौर से वापस वन विहार लाया

राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल से सीटी स्कैन कराकर इंदौर भेजा गया तेंदुआ वापस इलाज के लिए भोपाल लाया गया है। पहले इंदौर जू और वन डिवीजन को उम्मीद थी कि उसका इलाज इंदौर में ही हो जाएगा। यहां पहुंचे तीन वेटनरी डाॅक्टरों के दल ने इलाज से मना करने के बाद उसे वन विहार नेशनल पार्क वापस भेज दिया है। इस तेंदुए के सिर में 46 छर्रें लगे हैं।
वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि इंदौर के नयापुरा वनक्षेत्र में मिले घायल तेंदुए के घाव तो भर गए हैं लेकिन वह अब पूरी तरह अंधा हो चुका है।

इंदौर वन डिवीजन और चिड़ियाघर में तेंदुए का अब तक तीन वेटनरी डॉक्टरों ने परीक्षण किया है। यह दल बेंगलुरु से आया था। इस टीम का मानना है कि सर्जरी के दौरान तेंदुए का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वैसे भी घाव 60 फीसद भर गए हैं। शरीर में छर्रें अलग-अलग जगह दब गए हैं। इनके शरीर में रहने से तेंदुए को कोई तकलीफ नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
46 छर्रे लगने से घायल हुए तेंदुए के 60 फीसदी घाव भर चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DkSEs

Share this

0 Comment to "सिर में छर्रे लगने से अंधा हुआ तेंदुआ, वेटनरी दल के मना करने के बाद इलाज के लिए इंदौर से वापस वन विहार लाया"

Post a Comment