अब फोन के वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, टॉर्च और ऐप भी ओपन कर पाएंगे, बस फॉलो करनी होगी ये इंटरेस्टिंग ट्रिक
कई बार फोन के कुछ स्पेसिफिक फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए हमें फोन के अंदर जाकर उन्हें ढूंढना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर अचानक लाइट चली जाए, तो फोन का टॉर्च ऑन करने के लिए पहले फोन ऑन करना होगा, टॉर्च का ऑप्शन ढूंढना होगा, तब जाकर हम टॉर्च इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, अगर अर्जेंट कोई कैलकुलेशन करने की जरूरत पड़ जाए तो फिर वहीं बोरिंग प्रोसेस- फोन ऑन करो, कैलकुलेटर ऐप ढूंढो और फिर इस्तेमाल करो।
लेकिन कैसा हो अगर फोन के वॉल्यूम बटन ये सारे काम कर दें। सुनने में भले ही ये अजीब लगे लेकिन ऐसा हो सकता है। आप अपने फोन के वॉल्यूम बटन को आवाज कम-ज्यादा करने के अलावा भी कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हम यहां एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप वॉल्यूम बटन से टॉर्च, कैलकुलेटर, स्क्रीनशॉट, स्क्रीन-स्प्लिट, कैमरा, वॉयस टाइपिंग, फुल स्क्रीन मोड, असिस्टेंट, कॉपी-पेस्ट और ऐप्स ओपन करने समेत कई सारे काम कम कर पाएंगे। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कैसे? तो चलिए शुरू करते हैं.....
1. सबसे पहले आपको फोन में Button Mapper App इंस्टॉल करना होगा। ऐप प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। पहली बार ओपन करने पर ये कई तरह के परमिशन मांगेगी। परमिशन Allow करते हुए आगे बढ़े।
2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा। इसमें Volume Button का ऑप्शन चुने।
3. क्लिक करने के बाद Volume up और Volume down ऑप्शन दिखाई देंगे, इनके कस्टमाइज ऑप्शन ऑन कर दें। दोनों में ही Single tap, Double tap और Long press ऑप्शन होंगे, इन ऑप्शन पर आप अलग-अलग फंक्शन असाइन कर पाएंगे।
4. उदाहरण के तौर पर अगर आप चाहते हैं कि वॉल्यूम-अप को सिंगल टैप करने पर स्क्रीनशॉट ले पाएं, वॉल्यूम-डाउन सिंगल टैप पर टॉर्च ऑन हो जाए, वॉल्यूम-अप को लॉन्ग प्रेस पर कैलकुलेटर ओपन हो और वॉल्यूम-डाउन बटन को लॉन्ग प्रेस करने से वॉट्सऐप ओपन हो। तो इन ऑप्शन पर क्लिक करके आपको ये फंक्शन असाइन करना होगा। जैसे की नीचे बताया गया है...
5. वॉल्यूम बटन से कोई भी ऐप खोलने के लिए आपको एप्लीकेशन का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। Bydefault यहां एक्शन सिलेक्ट रहता है। जैसे की नीचे बताया गया है।
नोट- ये ट्रिक फोन के वॉल्यूम बटन पर ही काम करेगी। इससे हार्डवेयर बटन या पावर बटन को फंक्शन असाइन नहीं किए जा सकते।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QIg1p
0 Comment to "अब फोन के वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, टॉर्च और ऐप भी ओपन कर पाएंगे, बस फॉलो करनी होगी ये इंटरेस्टिंग ट्रिक"
Post a Comment