निगमायुक्त बोलीं- वाहन आने पर ही दुकानदार कचरा लाएं

निगम द्वारा कलेक्ट किए जाने वाले बल्क कचरा के कारण शहर में गंदगी नजर आ रही है। हो यह रहा है कि वाहन आने के पहले ही दुकानदार अपना बिन ले जाकर फुटपाथ पर रख देते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। इसके लिए निगमायुक्त ने नए निर्देश जारी किए हैं कि वाहन के आने पर ही दुकानदार कचरा बाहर लाएं।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त संदीप सोने के साथ जोन- 5 वार्ड 20 व 21 गौरी नगर, श्याम नगर, विजय नगर, हीरा नगर, अभिनंदन नगर व अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों के संबंध मे निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि कचरा संग्रहण वाहन आने से पहले ही संस्थानों से कचरे के डस्टबिन व कचरे के थैले संस्थान के बाहर फुटपाथ पर या सड़क किनारे रख दिए जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है।
सफाईकर्मियों का व्यवहार भी पूछा
निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सेट पर सभी बल्क कलेक्शन सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जिन-जिन संस्थानों से निगम द्वारा बल्क कचरा कलेक्शन किया जाता है, वहां वे सुनिश्चित करेंगे कि कचरा तभी बाहर निकाला जाए जब कचरा संग्रहण वाहन पहुंचे।
उन्होंने रहवासियों से बात कर सफाई कर्मियों के व्यवहार, कार्य पर आने-जाने के समय की भी जानकारी ली। जोन 5 में निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ दिखाई देने पर जोनल अधिकारी सुधीर गुलवे को कार्रवाई के निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jta1TP
0 Comment to "निगमायुक्त बोलीं- वाहन आने पर ही दुकानदार कचरा लाएं"
Post a Comment