तेज रफ्तार ऑटो बहका, पुलिया से नीचे गिरी, वृद्धा की मौत और दो घायल

गिरवाई रोड पर एक तेज रफ्तार ऑटो बुधवार शाम को बहक कर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में एक 70 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। गिरवाई पुलिस ने ऑटो चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर की रहने वाली हरगो बाई(70) अपने बड़े बेटे के साथ गांव में रहती हैं। उनका छोटा बेटा गिरवाई स्थित गोकुलपुरा के पास रहता है। वह दीपावली छोटे बेटे के घर मनाने के लिए बुधवार को घर से निकलीं। वह हस्तिनापुर से ऑटो एमपी07 आर 4518 में सवार हुईं। ऑटो में उनके अलावा अन्य सवारियां भी बैठी थीं।

गिरवाई रोड स्थित पुलिया से जब ऑटो गुजर रही थी तो तेज रफ्तार में होने की वजह से ऑटो बहक गई। ऑटो पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई। इसमें सवार वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए। वृद्धा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ऑटो चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ऑटो राजेश पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी विजय नगर आम-खो के नाम पर रजिस्टर्ड है।

इधर...सड़क पार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
पुरानी छावनी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक हाकिम सिंह कुशवाह निवासी एचाया अपने परिचित के साथ बुधवार को ग्वालियर गए थे। पुरानी छावनी इलाके में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

बीएडएमएड पहले और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित
जेयू ने तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित करने के साथ ही छात्रों को निर्देशित किया गया है कि अगर उनका रिजल्ट रुका है तो वह छह माह में दस्तावेज प्रस्तुत कर रिजल्ट घोषित करवा लें। अन्यथा जेयू प्रबंधन की ज़िम्मेदारी नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38F1riu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तेज रफ्तार ऑटो बहका, पुलिया से नीचे गिरी, वृद्धा की मौत और दो घायल"

Post a Comment