सदस्य ने विजिटिंग फैकल्टी की अधिक संख्या पर उठाया सवाल

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की करीब डेढ़ साल बाद हुई बैठक में गुरुवार को 30 मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट ने विजिटिंग फैकल्टी की अधिक संख्या पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सारे काम इन्हीं से करवाने हैं तो स्थायी फैकल्टी क्या कर रही है? उनके काम का रिकॉर्ड मेंटेन होता है या नहीं?
हालांकि बैठक में तय किया गया कि कोविड संक्रमण का खतरा बरकरार रहने की स्थिति में यूनिवर्सिटी में होने वाले सारे निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। बैठक में सभी नए सदस्य शामिल हुए। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दा रेक्टर की नियुक्ति का भी रखा गया, जिसे सदस्यों ने अगली बैठक तक टाल दिया।
मूल्यांकन कार्य के लिए वाहन खरीदी पर बनी सहमति
तक्षशिला परिसर के ईएमआरसी विभाग में हुई बैठक में लाइब्रेरी शुल्क तय करने सहित सभी 30 बिंदुओं पर सदस्यों ने सहमति जताई। यह भी तय हुआ कि यूनिवर्सिटी के आईएमएस में 30 लाख की लागत से 50 डेस्कटॉप कम्प्यूटर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा मूल्यांकन कार्य के लिए दो वाहन क्रय करने पर भी सहमति बनी।
मालवी-निमाड़ी शोधपीठ भी
बैठक में मालवी निमाड़ी शोधपीठ का नाम संत सिंगाजी के नाम पर किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पारित किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l4niSY
0 Comment to "सदस्य ने विजिटिंग फैकल्टी की अधिक संख्या पर उठाया सवाल"
Post a Comment