बैलगाड़ी और स्कूटी की टक्कर, मां और बेटा-बेटी घायल
खंडवा-देड़तलाई हाईवे पर रविवार दोपहर 2.30 बजे स्कूटी और बैलगाड़ी की टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार मां और बेटा-बेटी घायल हो गए। हादसे के बाद बेटी आधे घंटे तक बेहोश रही। तीनों को खकनार के सरकारी अस्पताल भेजा गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेटी होश में आई। हालांकि तीनों को ज्यादा चोट नहीं आई है। स्कूटी सवार सरस्वतीबाई बेटी निशा और बेटे कमलेश के साथ मायके रायपुर से सागमली जा रही थी। स्कूटी निशा चला रही थी। खंडवा रोड पर पेट्रोल पंप के पास आमुल्लाकलां निवासी बैलगाड़ी सवार बुधराम रिंगा ने अचानक बैलगाड़ी मोड़ दी। इससे बैलगाड़ी स्कूटी से टकरा गई। बताते हैं इस दौरान बुधराम नशे में धुत था। हादसे के बाद निशा बेहोश हो गई। सरस्वती को पैरों में चोट आई है। कमलेश को भी चोटें आईं हैं। देड़तलाई चौकी प्रभारी जयपालसिंह राठौर ने बताया हादसे के बाद बैलगाड़ी चालक को हिरासत में लिया है। मां और बेटा-बेटी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IeWx0v
0 Comment to "बैलगाड़ी और स्कूटी की टक्कर, मां और बेटा-बेटी घायल"
Post a Comment