दो दिन से लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव, हत्या की आशंका

शहर से करीब 22 किमी दूर बिंजलवाड़ा गांव में मंगलवार शाम को दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला है। इसकी सूचना उसके भतीजे ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। हत्या की आशंका पर पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया है।
भतीजे रायमलसिंह ने बताया मेरे काका जवानसिंह (40) पिता मुवासिया के साथ रहते थे। उनकी पत्नी व बच्चे नहीं है। करीब दो दिन से लापता थे। मैं मंगलवार शाम को बकरी चराने गया था। इस दौरान नाले के पास एक रुमाल मिला। इसके बाद नाले में देखा तो काका का शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना परिजनों काे दी। जिसके बाद सनावद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सनावद सिविल अस्पताल भेजा। जहां पर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया काका का किसी से कोई विवाद नहीं था।
चेहरे व सिर पर है चोट के निशान, हत्या का मामला दर्ज
एसआई नीरज लौंदी ने बताया जवानसिंह का शव उसके घर से करीब 2 किमी दूर नाले में मिला है। उसके चेहरे व सिर पर किसी से वार करने के निशान है। जिससे उसे गहरी चोट लगी है। परिजनों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। हमले के निशान होने के कारण अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32x9CcE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दो दिन से लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव, हत्या की आशंका"

Post a Comment