ओवरटेक के चक्कर में बसों में भिड़ंत, 10 यात्री घायल

जीरन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें आगे चल रही बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही बस उसमें जा घुसी। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर, शुक्रवार सुबह जीरन पुलिस ने घटनास्थल से दोनों दुर्घटनाग्रस्त बसों को थाने लाकर खड़ा कर दिया और बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
एएसआई ओपी यादव ने बताया अभिषेक ट्रेवल्स की बस आरजे09 पीए 1831 जावद से इंदौर के लिए रवाना हुई थी जिसमें 36 यात्री थे। इसके पीछे सीकर राजस्थान से चलकर आ रही भवानी बस आरजे 14पीई2187 आ रही थी। इसमें 53 यात्री सवार थे। गुरुवार देर रात को यह नीमच से जो गुजर गई लेकिन फोरलेन हाइवे पर चल्दू बस स्टैंड के यहां जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें अभिषेक ट्रेवल्स की बस द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे तेज गति से आ रही भवानी बस उसमें जा घुसी। जिससे दोनों बस के आगे व पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुई घटना से यात्री सहम उठे और एक-दूसरे से टक्कर लगने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर जीरन व आस पास की पुलिस पहुंची और घायलों को बस में से उतार अस्पताल पहुंचाया।

दूसरी बसों से पहुंचाया यात्रियों को
हादसे में पीछे से घुसी सीकर राजस्थान से आ रही बस के ही यात्री घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं रात को ही अन्य सभी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था की जो यात्रियों को लेकर रवाना हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 passengers injured when buses overtake in overtake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LKfauJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ओवरटेक के चक्कर में बसों में भिड़ंत, 10 यात्री घायल"

Post a Comment