आज आसमान में ऐसे और करीब दिखेंगे बृहस्पति और शनि; 2080 में हाेगी ऐसी घटना

21 दिसंबर काे साैर मंडल में एक खगाेलीय घटना हाेगी। साेमवार काे साैर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (जूपिटर) और रिंग वाला विशालकाय ग्रह शनि (सेटर्न) एक दूसरे से मिलते हुए दिखाई देंगे। रविवार रात काे दोनों ग्रह एक दूसरे के नजदीक आते दिखे। सूर्य की परिक्रमा करते हुए लगभग 20 साल में ये दाेनाें ग्रह समीप आते हैं। नेशनल अवाॅर्डी विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने बताया दाेनाें ग्रह मिलते जरूर दिखेंगे लेकिन आपस में एक दूसरे से 79 कराेड़ किमी से अधिक दूरी पर हाेंगे।

2080 में हाेगी ऐसी घटना
सरिका घारू ने बताया जूपिटर और सेटर्न काे मिलते हुए सभी देख सकते हैं। 21 दिसंबर की शाम 5 बजे दक्षिण -पश्चिम में डूबते हुए सूर्य दिख रहा हाे। वहीं स्थान हाेगा जहां कुछ देर बाद आप इस मिलन का देख पाएंगे। अंधेरा हाेते ही ज्यादा चमकता ग्रह जूपिटर हाेगा। इसके बाएं ओर कुछ ऊपर शनि ग्रह हाेगा। अब यह खगाेलीय घटना 15 मार्च 2080 में हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today Jupiter and Saturn will be seen closer in the sky; Such an event will happen in 2080


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WxDcvh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज आसमान में ऐसे और करीब दिखेंगे बृहस्पति और शनि; 2080 में हाेगी ऐसी घटना"

Post a Comment