30 लाख से बनी चौपाटी में रखा कबाड़, कीर्ति स्तंभ चौराहे पर बन गई अघोषित चौपाटी, लग रहा जाम

शहर के हरिजन थाना के सामने 30 लाख की लागत से बनाई गई सर्व सुविधायुक्त चाट-चौपाटी में 3 साल से ताला लटका पड़ा है। जिसका उपयोग अब कबाड़ सामग्री रखने में किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह लगे चाट के ठेलों की वजह से जाम के हालात बने रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि 19 जुलाई को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर तरूण राठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहर में सड़कों किनारे लगने वाली चाट-फुलकी की दुकानों को तय स्थान पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है।
पत्थर बाजार की खाली पड़ी जगह पर बनवाई थी चौपाटी
दरअसल शहर के मुख्य मार्गों पर लगने वाले चाट ठेलों को व्यवस्थित जगह शिफ्ट करने के लिए नगर पालिका दमोह द्वारा पत्थर बाजार की खाली पड़ी जगह पर चौपाटी बनवाई गई थी। जिसका लोकार्पण 9 फरवरी 2017 को तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत मलैया, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने किया था। जहां पर दुकानदारों के लिए टीनशेड, पानी के लिए बोरबेल, शौचालय, एलईडी लाइटों के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गईं थीं, लेकिन आज तक वहां पर न तो एक भी दुकानें लगाई गईं और न ही शहर के एक भी चाट ठेलों को शिफ्ट किया गया।
मुख्य चौराहा पर बन गई अघोषित चाट-चौपाटी
शहर के कीर्ति स्तंभ चौराहा अघोषित रूप से चाट चौपाटी बन गया है। जहां पर शाम 5 बजे से लेकर देर रात तक दर्जनों चाट के ठेले लगे रहते हैं। जिससे यहां आने वाले वाहन चालक सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के घंटाघर बूंदाबहू मंदिर के सामने, स्टेशन चौराहा, बरंडा, केएन कॉलेज मार्ग, विवेकानंद तिराहा, किल्लाई नाका, तीन गुल्ली सहित अन्य स्थानों पर चाट के ठेले खड़े होने से बार-बार जाम के हालात बने रहते हैं। यहां पर जेपीबी कन्या स्कूल के मुख्य गेट तक ठेले लगने लगे हैं। कुछ दुकानदाराें ने तो स्थायी रूप से अपने टपरे जमा लिए हैं।
दुकान नहीं लगाई, 32 दुकानों का आवंटन रद्द
नगर पालिका द्वारा चौपाटी में चाट, फुल्की, डोसा की दुकानें लगाने के लिए 32 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थीं। नगर पालिका राजस्व विभाग के प्रेमसिंह चौहान ने बताया कि कई बार दुकानदारों को दुकानें लगाने के लिए कहा गया, लेकिन जब दुकानें नहीं लगाई तो उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। वहीं जागरूक नागरिक नितिन मिश्रा, कमल तिवारी, मनीष नगाइच का कहना है कि मुख्य सड़कों पर ठेला लगने से ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे सड़क आधी बचती है और यातायात प्रभावित होता है। लेकिन इससे अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है।
दुकान नहीं लगाई, 32 दुकानों का आवंटन रद्द
नगर पालिका द्वारा चौपाटी में चाट, फुल्की, डोसा की दुकानें लगाने के लिए 32 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थीं। नगर पालिका राजस्व विभाग के प्रेमसिंह चौहान ने बताया कि कई बार दुकानदारों को दुकानें लगाने के लिए कहा गया, लेकिन जब दुकानें नहीं लगाई तो उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। वहीं जागरूक नागरिक नितिन मिश्रा, कमल तिवारी, मनीष नगाइच का कहना है कि मुख्य सड़कों पर ठेला लगने से ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे सड़क आधी बचती है और यातायात प्रभावित होता है। लेकिन इससे अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है।
गौशाला खोलने की दी थी चेतावनी
सड़कों पर लगने वाले हाथठेलों से परेशान होकर बीते साल शहर के अनेक संगठनों ने दुकानों को चौपाटी में शिफ्ट कराने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान युवाओं ने चौपाटी में गौशाला खोलने की भी चेतावनी दी थी।
चौपाटी में शिफ्ट किए जाएंगे हाथठेेले
शहर के कीर्ति स्तंभ चौराहे सहित सड़क किनारे लगने वालीं चाट, फुल्की की दुकान संचालकों को शीघ्र ही हिदायत देकर अजाक थाने के सामने बने चौपाटी में शिफ्ट किया जाएगा। यदि नहीं हटेंगे तो कार्रवाई होगी।
- बीडी कतरोलिया, सीएमओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oETazO
0 Comment to "30 लाख से बनी चौपाटी में रखा कबाड़, कीर्ति स्तंभ चौराहे पर बन गई अघोषित चौपाटी, लग रहा जाम"
Post a Comment