शिक्षक नदारद, 50 से अधिक शिक्षकों को नोटिस, 3 पर निलंबन की कार्रवाई
ब्लॉक के स्कूलों में कई शिक्षक कोरोनाकाल से ही लापता है। जिस कारण शिक्षा कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे तीन शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। इसके अलावा बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी के द्वारा स्कूलों की मॉनिटिरिंग करने पर कई स्कूल बंद मिले है। शिक्षकों के द्वारा बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर करीब 50 से अधिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिन्हें 26 दिसंबर तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने पर एवं जबाब नहीं देने पर एक दिन के वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जानकारी बीआरसी ने सहायक संचालक (आहरण वितरण अधिकारी विकास खंड अधिकारी) एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर, जिला पंचायत सागर, जिला परियोजना संवयवयक, विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है।
बीआरसी दीपचंद चौधरी ने बताया कि टीम के निरीक्षण करने पर 4 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला बेरखेड़ी, नहरोन एवं मूडरी शाला बंद मिली और समस्त स्टाफ स्कूल से नदारद मिला। वहीं रुसल्ला स्कूल में सहायक अध्यापक अनुरुद्व चंदेल अनुपस्थित पाए गए। 5 दिसंबर के निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला धनौरा स्कूल बंद मिली और यहां भी स्टाफ नदारद रहा। 7 दिसंबर के निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला मालखेड़ी स्कूल के सहायक अध्यापक प्रतिभा चढ़ार अनुपस्थित मिली। शासकीय प्राथमिक शाला कलरावनी, ढाना, लखाहार, शाला बंद मिली और स्कूल का स्टाफ नहीं मिला।
10 दिसंबर के निरीक्षण में सेमरखेड़ी(एकीकृत), राम वार्ड, प्रताप वार्ड शासकीय कन्या प्रताप वार्ड की शालाएं बंद मिली एवं स्टाफ नदारद रहा। 14 दिसंबर के निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला इटावा के सहायक अध्यापक लाखन सिंह ठाकुर, कठाई की सहायक अध्यापक प्रतिभा राय,आदि। अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा शासकीय माध्यमिक शाला किर्रोद(एकीकृत),प्राथमिक शाला हड़कल खाती, बेरखेड़ी कंजिया बंद रही और पूरा स्टाफ नदारद रहा।
ब्लॉक के स्कूलों में आठ से दस माह तक नदारद रहे शिक्षक
बीआरसी चौधरी ने बताया कि इसके अलावा शासकीय प्राथमिक शाला लहरावदा के सहायक अध्यापक वीरेंद्र नागले 26 नवंबर से,शासकीय हाई सेकेंड्री स्कूल कंजिया के सहायक अध्यापक राम लखन कोल 27 नवंबर से, सहायक अध्यापक विशन लाल डेहरिया 8 दिसंबर से, सहायक अध्यापक विलकिस शाह 8 दिसंबर से, शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर शिक्षक सुनील गुरहा 3 माह से, शासकीय प्राथमिक शाला भांकरई के सहायक अध्यापक नरेंद्र कुशवाहा 10 माह से, प्राथमिक शाला हरदौल के सहायक शिक्षक एसएस तिवारी 3 माह से, शासकीय प्राथमिक शाला हड़कल जैन सहायक अध्यापक सरिता कहार 8 माह से एवं शासकीय प्राथमिक बालक शाला आगासौद सहायक शिक्षक दिनेश अहिरवार जुलाई माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे है।
अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों की जानकारी 15 दिसंबर को सहायक संचालक को दी गई है। वहीं सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक से 26 दिसंबर तक अपना स्पष्टीकरण बीआरसी कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है। स्पष्टीकरण नही देने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।बीआरसी चौधरी ने बताया लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे सुनील गुरहा, नरेंद्र कुशवाहा एवं दिनेश अहिरवार के खिलाफ निलंबन करने की कार्रवाई की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
अनुपस्थित होने से शिक्षा कार्य प्रभावित
शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के शिक्षक सुनील गुरहा के लगातार अनुपस्थित होने के कारण मैपिेंग नहीं होने के कारण निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। जिसमें शिक्षक के द्वारा शाला में दर्ज सत्र 2019-20 के छात्रों की मैपिंग नहीं होने के कारण शाला में छात्रों की मैपिंग सत्र 2020-21 में शून्य प्रदर्शित हो रही है। वहीं दर्ज छात्रों को डिजिलेप ऑनलाइन कार्यक्रम में छात्रों की शैक्षणिक गतिविधि को नहीं कराया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन के तहत छात्रों को माहवार गेंहू का वितरण भी नहीं किया जा रहा। जो शासन के आदेशों एवं निर्देशों का पालन नहीं करने की श्रेणी में आता है जिस कारण शिक्षक को स्पष्टीकरण 2 दिन के अंदर कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hkxWF0
0 Comment to "शिक्षक नदारद, 50 से अधिक शिक्षकों को नोटिस, 3 पर निलंबन की कार्रवाई"
Post a Comment