हर बुधवार काे माेतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन हाेना शुरू
नगर के सिविल अस्पताल में अब प्रत्येक बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन शुरू हाे गया। यह शिविर इस सप्ताह 30 दिसंबर काे आयाेजित हाेगा। अब तक दाे शिविर हाे चुके हैं जिसमें करीब 130 मरीजाें के ऑपरेशन किए गए हैं।
गाैरतलब है कि 10 दिसंबर काे दैनिक भास्कर ने माेतियाबिंद का ऑपरेशन न हाे पाने से परेशान बुजुर्गाें की व्यथा बताते हुए खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। उसके बाद सिविल अस्पताल में निशुल्क नेत्र शिविराें का आयाेजन शुरू किया गया। सभी मरीजाें के ऑपरेशन समय पर काेविड-19 के नियमाें का पालन करते हुए हाे सकें, इसलिए अब प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाया जा रहा है।
नेत्र सहायक केएन कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक साेमवार, मंगलवार, बुधवार काे मरीजाें की माेतियाबिंद की जांच हाेती है। उसके बाद जाे भी मरीज माेतियाबिंद से पीड़ित पाए जाते हैं। उनका बुधवार काे ऑपरेशन आनंदपुर अस्तपाल, लटेरी, जिला विदिशा में निशुल्क किया जाता है। मरीजाें काे लेने के लिए बस आती है, वह मरीजाें का ऑपरेशन कराने के बाद वापस घर भी छाेड़ने आती है। उसके बाद का फाॅलाेअप सिविल अस्पताल में हाेता है। मरीजाें काे सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती हैं।
काेविड-19 के नियमाें का पालन करते हुए मरीजाें काे मास्क पहनकर रखने, साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। यह व्यवस्था पिछले चार-पांच साल से लगातार चल रही है। मरीज साेमवार, मंगलवार काे भी जांच करा सकते हैं। प्रत्येक बुधवार काे अाॅपरेशन हाेना है, जिससे सभी बुजुर्गांे के समय पर ऑपरेशन हाे सकें।
गांवाें में सूचना भेज दी है
प्रत्येक साेमवार काे नसबंदी ऑपरेशन हाे रहे हैं। इसी तरह प्रत्येक बुधवार काे माेतियाबिंद के ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं। गांवाें में इसकी सूचना भेज दी गई है। जिससे मरीज इसका लाभ ले सकें।
डाॅ. शेखर श्रीवास्तव, बीएमओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rs1K75
0 Comment to "हर बुधवार काे माेतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन हाेना शुरू"
Post a Comment