चैंबर और लाइन लीकेज होने से शहर में 70 से ज्यादा जगह पर बह रहा पानी

शहर में वाटर सप्लाई लाइन के वॉल चैंबर व सप्लाई वाॅल्व चैंबर को सीसी प्रीकास्ट करने का काम तीन साल होने के बाद भी अधूरा है लीकेज नहीं सुधारे जा रहे हैं। 70 से ज्यादा स्थानों पर सप्लाई वाॅल्व चैंबर की रिंग सहित अन्य खराबी होने से पेयजल सप्लाई के समय पानी बहता है। रोज 25 से 30 हजार लीटर पानी सप्लाई वॉल्व लीकेज होने से बह रहा है। यह सब जिम्मेदारों को पता होने के बावजूद ठेकेदार से समय पर काम नहीं करवा रहे हैं।
लोगों को घर-घर पानी पहुंचाने वाली 18 करोड़ की पेयजल योजना अधूरी है। घरों में 7-7-मीटर की ऊंचाई तो दूर की बात 7 फीट की ऊंचाई तक पानी नहीं पहुंच रहा है। नपा प्रशासक व नपाधिकारियों के निर्देशों के बाद ठेकेदार ने वॉल्व चैंबर व सप्लाई वॉल्व चैंबर निर्माण शुरू किया, अब तक आधे भी नहीं बने हैं। शहर में 150 चैंबर का निर्माण होना है। जो बन गए हैं उन्हें ढंका तक नहीं है।
बघाना में एक भी चेंबर नहीं ढ़का- उपनगर बघाना में मुख्य सादड़ी रोड पर होली चौक, पुलिस चौकी से लेकर नाका नंबर-4 और चांदमल गैरेज के बीच ही 10 चैंबर हैं। एक महीना होने आया लेकिन एक भी ढक्कन नहीं लगा है। पुलिस चौकी व मसजिद के बीच एक पुराने सहित तीन सप्लाई वॉल्व है, एक ही का चैंबर बना है, दो खुले हैं। सड़क के बीच में होने से हर समय गिरने का भय रहता है। यहां से चांदमल गैरेज तक बने चैंबरों में आए दिन वाहन चालक वाहन सहित गिर जाते हैं। अंधेरा होने के बाद इस प्रकार की ज्यादा स्थिति बनती है। रहवासी उस्मान भाई, काले खां, मनोनहर मिस्त्री ने बताया कि पिछले सप्ताह बच्चे खेल रहे थे, सादड़ी रोड की तरफ से आ रहे भारी वाहन से बचने के दौरान बच्चे चैंबर में गिर गए। हालांकि उन्हें ज्यादा लगी नहीं, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
250 से 300 लोगों को मिल सकता है प्रतिदिन 100 लीटर पानी: शहर में वॉल्व चैंबर व सप्लाई वॉल्व चेंबर के लीकेज पाइंट से ही रोज 25 से 30 हजार लीटर पानी बहता है। वह भी जलकल शाखा के कर्मचारियों के अनुसार। नपा वर्तमान में रोज 90 से 100 लीटर पानी प्रति व्यक्ति देने का दावा कर रही है। यदि 100 लीटर प्रतिव्यक्ति ही माने तो जितना पानी बह रहा है। उससे प्रतिदिन 250 से 300 लोगों की जरूरत पूर्ण हो सकती है।

मुख्य मार्ग से कॉलोनियों तक लीकेज

शहर में प्रमुख मार्गों व क्षेत्रों से लेकर कॉलोनियों व पुरानी बस्तियों तक लीकेज की समस्या है। वीरपार्क रोड, कमलचौक-गायत्री मंदिर रोड, शास्त्री नगर, मूलचंद मार्ग, राजीव नगर, स्कीम नंबर-7, 8 व9, आंबेडर कॉलोनी, एकता कॉलोनी रोड, नया बाजार बघाना व नीमच सिटी के कई क्षेत्र शामिल हैं। 70 से ज्यादा स्थानों पर यह स्थिति है।

निर्देश दे रखे हैं अब नोटिस देंगे

^ठेकेदार ने चैंबर खुले छोड़ रखे हैं। हमने निर्माण के साथ तत्काल उसे ढंकने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर लोगों की शिकायतें मिली हैं। सप्लाई वॉल्व चैंबर वॉल्व की ग्लान डोरी खराब होने से लीकेज हो जाते हैं। जिन्हें सुधारने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने साेमवार तक स्थिति नहीं सुधारी तो लिखित में नोटिस देंगे।
केके टांक, सहायक यंत्री व परियोजना प्रभारी नपा नीमच



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water flowing in more than 70 places in the city due to chamber and line leakages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aqCHeM

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चैंबर और लाइन लीकेज होने से शहर में 70 से ज्यादा जगह पर बह रहा पानी"

Post a Comment